Latest Updates

Showing posts with label Indian Product. Show all posts
Showing posts with label Indian Product. Show all posts
Monday, May 18, 2020

ऐसे पहचाने स्वदेशी प्रोडक्ट

लोकल से वोकल होने के लिए, ऐसे पहचाने स्वदेशी प्रोडक्ट -आत्मनिर्भर भारत अभियान

क्या होते हैं स्वदेशी प्रोडक्ट आइए जान लेते हैं विस्तार पूर्वक [स्वदेशी प्रोडक्ट्स इन इंडिया]स्वदेशी प्रोडक्ट्स लिस्ट,स्वदेशी सामानों की सूची 2020,कैसे पहचाने स्वदेशी प्रोडक्ट 

बीते मंगलवार के दिन रात 8:00 बजे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश को संबोधित करते हुए कोरोनावायरस की वजह से भारत जिस आर्थिक संकट में है उसके बारे में विस्तारपूर्वक बात की। जिस तरह उन्होंने अपने शब्दों में बताया कि हमें इस महामारी को अपने देश से बाहर निकालना है और अपनी एकता को दिखाते हुए इसे भी हमें हराना होगा। उन्होंने आत्मनिर्भरता अभियान का आवाहन करते हुए स्वदेशी प्रोडक्ट को अपनाने की सलाह भारत की जनता को दी। भारत की जनता के समक्ष सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिरकार स्वदेशी प्रोडक्ट होते क्या है? हमारे देश में तो इतने सारे प्रोडक्ट बनते हैं कि यह पहचान बना की स्वदेशी प्रोडक्ट कौन से हैं और विदेशी कौन से बेहद मुश्किल है। आप किसी मुश्किल का समाधान लेकर आज हम इस पोस्ट को आपके लिए लेकर आए हैं जिसमें हम आपको बताएंगे कि हमारे स्वदेशी प्रोडक्ट होते क्या है और कौन से प्रोडक्ट स्वदेशी हैं।

क्या होती हैं स्वदेशी वस्तुएं?

स्वदेश शब्द में ही स्वदेशी का अर्थ छुपा हुआ है मतलब अपने देश का सामान अथवा अपने देश में निर्मित वस्तुएं। तो इसी प्रकार से बात करें स्वदेशी वस्तुओं के बारे में तुम मुख्य रूप से स्वदेशी वस्तुएं उन्हें कहा जाता है जिनका उत्पादन हमारे खुद के ही देश में होता है और उसी देश में उनका प्रयोग भी किया जाए। जैसे कि आप जानते हैं भारत में बहुत बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां लगी हुई है जहां पर बड़े पैमाने पर बहुत सारे प्रोडक्ट बनाए जाते हैं वे सभी प्रोडक्ट हमारे स्वदेशी प्रोडक्ट कहलाते हैं।

स्वदेशी उत्पाद के फायदे

यदि भारत का प्रत्येक नागरिक स्वदेशी वस्तुओं का ही इस्तेमाल करें तो भारत देश को बहुत ज्यादा फायदे प्राप्त हो सकते हैं जिन्हें विस्तार पूर्वक निम्नलिखित विकल्पों में बताया गया है:-

  • भारत में बनी वस्तुओं के इस्तेमाल से भारत में कमाया गया पैसा भारत में ही सामान खरीदने में लगाया जा सकता है जिससे भारत की अर्थव्यवस्था को एक वृहद रूप से मजबूती मिलेगी।
  • भारत में ऐसे बहुत से कारीगर हैं जिनके द्वारा बेहद कमाल के उत्पाद बनाए जाते हैं परंतु विदेशी वस्तुओं की इस्तेमाल की वजह से उनके उस उत्पाद का मूल्य गिर जाता है यदि हम उनके बनाए हुए उत्पादों का इस्तेमाल करने लगेंगे तो ऐसे मजदूरों को भी आत्मनिर्भर होकर बेहतर जिंदगी जीने का हक प्राप्त हो सकेगा।
  • इस तालाबंदी के समय में जैसा कि आप देख ही पा रहे हैं कि बड़े से बड़े व्यापार ठप पड़े हैं क्योंकि हम आज भी विदेशी वस्तुओं पर निर्भर है। यदि हम सॉरी की वस्तुएं अपनाते हैं तो उन व्यापारो को दोबारा से आरंभ करने में हम सहायता प्रदान कर सकते हैं। हमारे देश में मौजूद बड़े-बड़े व्यवस्थाएं हमारे देश की अर्थव्यवस्था के मजबूत स्तंभ हैं अधिक मजबूती प्रदान करने का काम प्रत्येक भारतीय नागरिक का ही है।
  • हमारे देश के गांव में कई प्रकार की कलाएं छुपी हुई है जिनका सम्मान आज के समय में विदेशों में बहुत ज्यादा होने लगा है क्योंकि भारत देश के नागरिक ऐसी कलाओं को अधिक महत्व नहीं देते हैं। एक यही कारण है कि भारत का एक मजदूर आज के समय में भी भूखा है क्योंकि उसका रोजगार तो विदेश से ही चलता था और जब विदेश का ही आवागमन देश में बंद हो गया है तो उसका काम ठप हो गया है। यदि हम अपने देश के कारीगरों की कला का सम्मान करने लगे तो शायद हमारे देश का कोई भी व्यक्ति कभी भूखा नहीं मरेगा।
  • प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार के दिन देश को संबोधित करते हुए स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने पर इसीलिए जोर दिया क्योंकि वह अपनी अर्थव्यवस्था को गिरते हुए देख रहे हैं। आज के समय में हमें और आपको क्या चाहिए एक ऐसी टेक्नोलॉजी जो तुरंत हमारी सभी जरूरतों को पूरा कर दें। हालांकि स्वदेशी टेक्नोलॉजी थोड़ी धीमी तो है परंतु टिकाऊ है इस बात की जानकारी तो आपको होगी कि चाइना का माल कितना समय तक आपके पास देख पाता है जबकि भारत का कोई भी प्रोडक्ट आपके पास लंबे समय तक बना रहता है एक यही कारण है कि हमारे देश में बनी प्रत्येक वस्तु हमारे लिए बेहद लाभदायक है जिससे हम अपने देश को विकास की ओर भी ले जाते हैं और विदेशों में बनी वस्तुओं का बहिष्कार भी कर पाते हैं।

स्वदेशी वस्तुओं की पहचान कैसे करें?

दोस्तों जब हम कोई वस्तु खरीदते हैं तो हमें इस चीज का भान नहीं होता है कि वह हमारे देश में बनी है या फिर कोई विदेशी वस्तु है। तो चलिए जान लेते हैं कि आप कैसे पहचानेंगे की कोई वस्तु जो आप खरीदना चाहते हैं या खरीद रहे हैं वह हमारे देश की है अथवा विदेशी?

तो सबसे पहले बता दें कि जिस प्रकार आप खाने की वस्तुएं खरीदते हैं और खरीदने से पहले यह जानते हैं कि वह शाकाहारी है या मांसाहारी? उसके लिए आप उस पैकेट पर बने हुए निशान को देखते हैं कि वह लाल है अथवा हरा? लाल निशान का अर्थ होता है कि वह मांसाहारी वस्तु है और हरे निशान का अर्थ होता है कि वह पूरी तरह से शाकाहारी है। ठीक इसी प्रकार स्वदेशी और विदेशी वस्तुओं की जानकारी भी आप आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

कोई वस्तु स्वदेशी है या विदेशी जानने के लिए आपको सबसे पहले उस वक्त ऊपर छपे हुए पहले तीन नंबर देखने होंगे। उस पर एक बार कोड दिया होता है और बारकोड में आपको कई सारे अंक दिए होते हैं उनमें से आपको सबसे पहले तीन अंक देखने होंगे और उनके बाद कुछ इस प्रकार लिखा होता है।

विभिन्न देशों के बारकोड इस प्रकार है - 

01) 890 : भारत

02) 00-13 : संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा

03) 30-37: फ्रांस

04) 40-44: जर्मनी V. 45, 49: जापान

05) 46: रूस

06) 471: ताइवान

07) 479: श्रीलंका

08) 480: फिलीपींस

09) 486: जॉर्जिया

10) 489: हांगकांग

11) 49: जापान

12) 50: यूनाइटेड किंगडम

13) 690-692: चीन

14) 70: नॉर्वे

15) 73: स्वीडन

16) 76: स्विट्जरलैंड

17) 888: सिंगापुर

18) 789: ब्राजील

19) 93: ऑस्ट्रेलिया

ऊपर दिए गए सभी बारकोड भारत के एवं अन्य बाहर के  विभिन्न देशों के हैं जिनकी पहचान आप किसी भी वस्तु पर छपे हुए बारकोड पर देखकर पहचान सकते हैं कि वे किस देश में निर्मित वस्तुए हैं। यह उन वस्तुओं को जांचने का बेहद आसान तरीका है कि हमारे देश की बनी वस्तुएं स्वदेशी कौन सी है और विदेशी वस्तु कौन सी है?

चलिए अब एक छोटी सी सूची देख लेते हैं जिनमें हम आपको बताएंगे कि कौन सी वस्तु है हमारे देश में बनी हुई है और कौन सी वस्तुएं पूरी तरह से विदेशी है:-

  • स्वदेशी/भारतीय कोल्ड ड्रिंक्स:- कलीमार्क बोवोंटो, रूह अफजा, शरबत, बादाम शेक, दूध, लस्सी, दही, छाछ, जूस, नींबू पानी, नारियल पानी, जलजीरा, ठंडाई, फ्रूटी आदि।
  • विदेशी कोल्ड ड्रिंक:- कोका कोला, फेंटा, कोका कोला (कोक, फैंटा, स्प्राइट, थम्सअप, लिम्का, गोल्डपत), पेप्सी (लेहर, 7up, मिरिंडा, स्लाइस)
  • स्वदेशी / भारतीय साबुन:– हिमालय, मूसल चप्पल, सिनथोल, संतूर, मेडिमिक्स, नीम, गोदरेज, पतंजलि (केश कांति), विप्रो, पार्क एवेन्यू, स्वातीक, अयूर हर्बल, केश निखार, हेयर एंड केयर, डाबर वाटिका, बजाज, नाइल।
  • विदेशी साबुन:- पामोलिव, एचयूएल (लक्स, क्लिनिक, सनसिल्क, रेवलॉन, लक्मे), प्रॉक्टर एंड गैंबल (पेंटेंट, मेडिकेयर), पॉन्ड्स, ओल्ड स्पाइस, शॉवर टू शॉवर, हेड एंड शोल्डर, जॉनसन बेबी, विवेल।
  • स्वदेशी / भारतीय टूथपेस्ट: -नीम, बबूल, विस्को, डबूर, विको बजरदंती, एमडीएच, बैद्यनाथ, गुरुकुल फार्मेसी, विकल्प, एंकर, मेस्वाक, बबूल, वादा, पतंजलि (दंत कांति, दंत मंजन)।
  • विदेशी टूथपेस्ट:– कोलगेट, हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) (क्लोजअप, पेप्सोडेंट, सिबाका), एक्वाफ्रेश, एमवे, क्वांटम, ओरल-बी, फोरहान्स।
  • स्वदेशी / इंडियन टूथब्रश:– अजय, वादा, अजंता, रॉयल, क्लासिक, डॉ। स्ट्रॉक, मोनेट।
  • विदेशी टूथब्रश:-कोलगेट, क्लोजअप, पेप्सोडेंट, ओरल-बी, एक्वाफ्रेश, सिबाका
  • स्वदेशी / भारतीय चाय और कॉफी:– दिव्या पेया (पतंजलि), टाटा, ब्रह्मपुत्र, आसम, गिरनार, भारतीय कैफे, एमआर, एवीटी चाय, नरसस कॉफी, लियो कॉफी
  • विदेशी चाय: लिपटन (टाइगर, ग्रीन लेबल, येलो लेबल, चीयर्स), ब्रुकबॉन्ड (रेड लेबल, ताज महल), गॉडफ्रे फिलिप्स, पोलसन, गुडरिक, सनराइज, नेस्ले, नेस्कैफ़।
  • स्वदेशी / भारतीय ब्लेड: पुखराज, गैलेंट, सुपरमैक्स, लेजर, एस्क्वायर, सिल्वर प्रिंस, प्रीमियम।
  • विदेशी ब्लेड : जिलेट, 70 cc, विल्मन, विलेट।
  • स्वदेशी / भारतीय शेविंग क्रीम: पार्क एवेन्यू, प्रीमियम, इमामी, बलसारा, गोदरेज, निविया।
  • विदेशी शेविंग क्रीम: पुराना मसाला, पामोलिव, पॉन्ड्स, गिलट, डेनिम।
  • स्वदेशी / भारतीय शैम्पू: हिमालय, निरमा, मखमली
  • विदेशी शैम्पू: क्लिनिक सभी स्पष्ट, सनसिल्क, सिर और कंधे, पैंटीन
  • स्वदेशी / भारतीय टैल्कम पाउडर: संतूर, गोकुल, सिनथोल, बोरोप्लस, कैविन केर उत्पाद
  • विदेशी टैल्कम पाउडर: तालाब, पुराना मसाला, जॉनसन, शावर
  • स्वदेशी / भारतीय दूध: अमूल,  अमूल्या, मदर डेयरी
  • फॉरेन मिल्क: अनिकस्प्रे, मिल्काना, एवरीडे मिल्क, मिल्कमिड
  • स्वदेशी / भारतीय मोबाइल कनेक्शन: आइडिया, एयरटेल, रिलायंस, बीएसएनएल
  • फॉरेन मोबाइल कनेक्शन: वोडाफोन
  • स्वदेशी / भारतीय वस्त्र या कपड़े: रेमंड, सियाराम, बॉम्बे डाइंग, एस। कुमार्स, मफतलाल, गार्डन वरली, अमेरिकन स्वान, गिन्नी एंड जॉनी, ग्लोबस, मैडम, मोंटे कार्लो फैशन लिमिटेड, रिलायंस रिटेल, RmKV,
  • स्वदेशी / भारतीय मोबाइल: माइक्रोमैक्स, कार्बन, लावा
  • विदेशी मोबाइल: सैमसंग, एप्पल, एचटीएचसी, सोनी
  • स्वदेशी / भारतीय बाइक: हीरो, बजाज, टीवीएस बाइक और ऑटो RICKSHAWS
  • विदेशी बाइक: होंडा, यामाहा
  • स्वदेशी / भारतीय जूते: परागन, लखानी, चावड़ा, खादिम, वीकेसी प्राइड, लूनर फुटवियर
  • विदेशी जूते: नाइके, रीबॉक, एडिडास, कन्वर्स
  • स्वदेशी / भारतीय जीन्स और टी-शर्ट: स्पाईकर, के-लाउंज
  • विदेशी जींस और टी-शर्ट: ली, लेवी की, हमें पोलो, पेपे, बेनेटन
  • स्वदेशी / भारतीय वस्त्र: कैम्ब्रिज, पार्क एवेन्यू, बॉम्बे डाइंग, रूफ एंड टफ, ट्रिगर जीन्स, लखानी, श्रीलेथर्स, खादिम, खादी, एक्शन
  • फॉरेन गार्मेंट्स : रेंजर, नाइके, ड्यूक, एडिडास, न्यूपोर्ट, प्यूमा, रीबॉक
  • स्वदेशी / भारतीय घड़ियाँ: टाइटन, एचएमटी, मैक्सिमा, प्रेस्टीज, अजंता, फास्टट्रैक।
  • विदेशी घड़ियाँ: बॉम एंड मर्सीर, बेवीगारी, चोपार्ड, डायर, फ्रेंकमुलर, गिजर-पेर्रेगाक्स, हबलोत, जैक्वेटरोज, लियोनहाटोट, लिआड्रो, लॉन्गाइन्स, मॉन्टलबैंक, मोकाडो, पियागेट, राडो, स्वारोवस्की, टैगहुएर, यूलिस नॉर्ड्स, यूलिस नार्डस Seeko।
  • स्वदेशी / भारतीय बाल खाद्य: शहद, उबले हुए चावल, फलों का रस। अमूल, सागर, तपन, मिल्क केयर, इत्यादि
  • विदेशी बाल खाद्य: नेस्ले (लैक्टोजन, सेरेलाक, नेस्टाम, एलपीएफ, मिल्कमिड, एवरीडे, गाल्को), ग्लेकोस्मिथक्लाइन (फारेक्स)
  • स्वदेशी / भारतीय नमक: टाटा, अंकुर, सैंधा नमक (पतंजलि), लो सोडियम और आयरन -45 अंकुर, टाटा, सूर्य, तारा।
  • विदेशी नमक: अन्नपूर्णा, कैप्टन कुक (HUL- हिंदुस्तान यूनिलीवर), किसान (ब्रुकबोंड), पिल्सबरी।
  • स्वदेशी / भारतीय आइसक्रीम: घर का बना आइसक्रीम / कूलफी, अमूल, वडीलाल, अरुण आइसक्रीम, दूध खाना, आदि
  • विदेशी आइसक्रीम: दीवारें, गुणवत्ता, कैडबरी, डोलप्स, बेसकिन और रॉबिन्स।
  • स्वदेशी / भारतीय बिस्कुट: पारले, सनफीस्ट, ब्रिटानिया, टाइगर, इंदाना, अमूल, रावलगाँव, बेकेमेंस, क्रीमिका, शारिला, पतंजलि (आंवला कैंडी, बेल कैंडी, अरोमा बिस्किट)।
  • विदेशी बिस्कुट: कैडबरी (बॉर्नविटा, 5 स्टार), लिप्टन, हॉर्लिक्स, नुट्रिन, एक्लेयर्स।
  • स्वदेशी / भारतीय केचप और जेम: घर का बना सॉस / केचप, इंदाना, प्रिया, रसना, पतंजलि (फल जेम, सेब जेम, मिक्स जेम)।
  • विदेशी केचप और जैम: नेस्ले, ब्रुकबोंड (किशन), ब्राउन और पालसन
  • स्वदेशी / भारतीय स्नैक्स: बिकानो नमकीन, हल्दीराम, घर का बना चिप्स, बीकाजी, आइन, आदि
  • विदेशी स्नैक्स: अंकल चिप्स, पेप्सी (रफ़ल, स्वाद), फनमंच, आदि।
  • स्वदेशी / भारतीय जल: घर का उबला शुद्ध पानी, गंगा, हिमालय, रेल नीर, बिसलेरी।
  • विदेशी जल: एक्वाफिना, किनले, बेइली, शुद्ध जीवन, इवियन।
  • स्वदेशी / भारतीय टॉनिक: पतंजलि (बादाम पाक, च्यवनप्राश, अमृत रसायण, नट्रामुल)
  • विदेशी टॉनिक: बूस्ट, पॉल्सन , बॉर्नविटा, हॉर्लिक्स, शिकायत, स्पर्ट , प्रोटीन।
  • स्वदेशी / इंडियन ऑयल: परम घी, अमूल, हस्तनिर्मित गाय घी, पतंजलि (सरसो का तेल)
  • विदेशी तेल: नेस्ले, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल)
  • स्वदेशी / भारतीय डिटर्जेंट: Tata Shudh, Nima, Care, Sahara, Swastik, Vimal, Hipolin, Fena, Sasa, TSeries, Dr Det, Ghadi, Genteel, Ujala, Ranipal, Nirma, Chamko, Dip
  • विदेशी डिटर्जेंट : HUL (Surf) रिन, सनलाइट, व्हील, ओके, विम), एरियल, चेक, हेंको, क्वांटम, एमवे, रिविल, वूलवॉश, रॉबिन ब्लू, टीनपाल, स्काईलार्क
  • स्वदेशी / भारतीय ब्यूटी प्रोडक्ट्स:- नीम, बोरोसिल, अयूर इमामी, विको, बोरोप्लस, बोरोलीन, हिमानी गोल्ड, नाइल, लैवेंडर, हेयर एंड केयर, हेडेन्स, सिंथोल, ग्लोरी, वेलवेट (बेबी)।
  • विदेशी सौंदर्य प्रसाधन: एचयूएल (फेयर एंड लवली, लक्मे, लिरिल, डेनिम, रेवलॉन), प्रॉक्टर एंड गैंबल (क्लियरसिल, क्लियरटोन), पॉन्ड्स, ओल्ड स्पाइस, डेटॉल, चार्ली, जॉनसन बेबी।
  • स्वदेशी / भारतीय पेन: कैमल, किंग्सन, शार्प, सेलो, एंबेसडर, लिन, मोंटेक्स, स्टीक, संगीता, लक्सर।
  • विदेशी पेन: पार्कर, निकल्सन, रोटोमैक, स्विसएयर, ऐड जेल, राइडर, मित्सुबिशी, फ्लेयर, यूनीबैल, पायलट, रोलगॉल्ड।
  • स्वदेशी / भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स: वोल्टास, वीडियोकॉन, बीपीएल, ओनिडा, आईएफबी, ऑस्कर, सलोरा, ईटीएंडटी, टी-सीरीज़, नेल्को, वेस्टन, अपट्रॉन, केलट्रॉन, कॉस्मिक, टीवीएस, गोदरेज, ब्राउन, बजाज, उषा, पोलर, एंकर , सूर्या, ओरियन्ट, सिननी, टुल्लू, क्रॉम्पटन, लोयड्स, ब्लू स्टार, वोल्टास, कूल होम, खेतान, एवररेडी, जी
  • फॉरेन इलेक्ट्रॉनिक्स: सैमसंग, एलजी, सोनी, हिटाची, हायर।
  • स्वदेशी / भारतीय कंप्यूटर और टैबलेट: HCL, MICROMAX, SPICE, Reliance, Carbonn, Amar PC, चिराग
  • विदेशी कंप्यूटर और टैबलेट: HP, Compaq, Dell, Microsoft, IPAD, Samsung, Motorola, Sony, LG
  • स्वदेशी / भारतीय ऑनलाइन शॉपिंग: Flipkart, IndiaPlaza, YeBhi, Myntra, Naaptol, SnapDeal, HomeShop18, bookmyShow, makemytrip, yatra, via, ibibo, cleartrip।
  • विदेशी ऑनलाइन शॉपिंग: eBay, jabong, अमेज़ॅन, एक्सपीडिया।
  • स्वदेशी /भारतीय कार: टाटा, महिंद्रा, हिंदुस्तान मोटर्स, मारुति
  • विदेशी कार: सुजुकी, हुंडई, शेवरले, फोर्ड, निसान

ऊपर दी गई सूची के अनुसार यदि आप स्वदेश में बने उत्पाद का अधिक उपयोग करेंगे और विदेशी उत्पाद का बहिष्कार करने लगेंगे तो शायद हमारे देश की अर्थव्यवस्था जो इस तालाबंदी के दौरान डगमगाने लगी है फिर से खड़ी होकर सुदृढ़ बन सकती है। देश के नेताओं के साथ-साथ सबसे महत्वपूर्ण योगदान देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में भारतीय नागरिकों का ही है जो प्रत्येक नागरिक को निभाना अवश्य चाहिए। अपने योगदान को निभाते हुए आपको सिर्फ एक ही बात दिमाग में रखनी है “स्वदेशी ही है सही।”