Latest Updates

Showing posts with label Hacking. Show all posts
Showing posts with label Hacking. Show all posts
Sunday, May 10, 2020

Recover Gmail password

अगर आप gmail password भूल गए है तो 5 तरीका से पता कर सकते है |

 

इसके लिए पूरा पोस्ट को पढ़िए |

किसी भी अकाउंट का पासवर्ड भूल जाना आम बात है |
क्या आप जीमेल या इन्टरनेट के सभी अकाउंट का पासवर्ड
या username भूल जाते है |
क्यूंकि internet पर वर्क करने वालो के पास अनगिनत अकाउंट होता है |
फिर भी आप एक ट्रिक्स के द्वारा एक नही 1000 से प्लस अकाउंट का पासवर्ड याद रख सकते है |
अलग – अलग नंबर का स्ट्रोंग पासवर्ड याद करने का तरीका अगले पोस्ट में बताऊंगा |

→ जीमेल पासवर्ड जानने के लिए क्या चाहिए ?

gmail password जानने के लिए अपने अकाउंट रे रिलेटेड जानकारी होना चाहिए |
इसके बाद आप किसी भी जीमेल अकाउंट का पासवर्ड जान सकते है |

→ gmail password को 5 तरीका से पता कैसे करे ?

जीमेल पासवर्ड जानने के लिए 5 तरीका फॉलो करके पासवर्ड जान सकते है | सबसे पहले https://accounts.google.com पर जाइये | और जिस ईमेल को रिकवर करना है उस email को टाइप करके फॉरगॉट पासवर्ड पर क्लिक करना है |
1. Enter last password :- इस पेज पर लिखा है | Enter the last password you remember using with this Google Account मतलब इस खाता के साथ प्रयोग करने वाला अंतिम पासवर्ड टाइप करके Next पर क्लिक करे | इसके बाद पासवर्ड रिकवर कर सकेंगे |
2. verification code :- जीमेल अकाउंट में registerd मोबाइल नंबर होना चाहिए |
इसमे वेरिफिकेशन code mobile number पर आता है |
अगर आप उस कोड को टाइप करके वेरीफाई करते है तो जीमेल का पासवर्ड रिकवर कर सकते है |
3. Email verification :- इस पेज पर लिखा है | Google will send a verification code to मतलब ईमेल id बनाते वक्त एक ग्रान्टर ईमेल id दिया जाता है | उस email को बॉक्स में टाइप कीजिये | ईमेल पर एक code जायेगा | कोड के द्वारा रिकवर कर सकते है |
4. create google account :- इस पेज पर लिखा है | When did you create this Google Account? मतलब आपने इस अकाउंट को कब बनाया था | अगर आप जीमेल id बनने का महिना और वर्ष सेलेक्ट करेंगे | तो अकाउंट का न्यू पासवर्ड बनाया जा सकता है |
5. आप जिस browser में जीमेल login करते है | अकाउंट open करते समय पासवर्ड save करने का आप्शन आता है | अगर आप पासवर्ड सेव किये है तो gmail को open कर सकते है |
इसके लिए browser के history में जाइये | जिस तारीख को जीमेल open किये थे |
उसी समय का हिस्ट्री पर क्लिक कीजिये | id खुल जायेगा |
इस तरह से 5 तरीका को फॉलो करके gmail password रिकवर कर सकते है | अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो शेयर कीजिये | आपको पासवर्ड रिकवर करने का दूसरा तरीका मालूम है तो कमेंट करके बताइए | ताकि हम भी जान सके | वेबसाइट हिंदी app click here धन्यवाद |
Sunday, April 26, 2020

हैकर के प्रकार

हैकर के प्रकार (Types Of Hackers)

दोस्तों आज हम जानेंगे कि हैकिंग कितने प्रकार के होते है और क्या क्या कार्य है मुख रूप से हैकिंग 3 प्रकार के होते है (1) White Hat Hacker, (2) Black Hat Hacker (3) Grey Hat Hacker ये है हैकिंग के मुख प्रकार अब आइये थोडा विस्तार से जान लेते है

वाइट हाट हैकर (White Hat Hacker):-  

वाइट वाइट हाट हैकर ओ है जो कंप्यूटर और नेटवर्क सिस्टम में एक्सपर्ट होता है ऐसे हैकर साइबर (cyber) वर्ल्ड के पुलिस कहलाते है ऐसे हैकर्स का कम होता है सिक्यूरिटी सिस्टम पर अटैक करने वाले हैकर को रोकना या ढूंढ़ निकलना ये हच्केर्स सिस्टम को हैक होने से बचाते है और सिस्टम को सुरक्षित रखते है White Hat Hacker एक प्रकार से लीगल है

ब्लैक हाट हैकर (Black Hat Hacker):- 

ऐसे हैकर्स बिना किसी परमिशन के सिस्टम पे अटैक करते है और सिस्टम को नुकसान पहुचाते है ऐसे हैकर्स सिस्टम कि सिक्यूरिटी तोड़ने में माहिर होते है इन हैकर्स को पहले से ही पता होता है कि सिस्टम में कैसे घुसना है और क्या करना है Black Hat Hacker को अच्छी तरह का नॉलेज होने कि वजह से वोह सिस्टम में घुसने के लिए सिस्टम में कोई न कोई कमी जरुर ढूंढ़ निकलाते है फरे चाहे सिस्टम कितना भी स्ट्रोंग और सेकोउर हो क्यू न हो ये एक प्रकार इस  इलीगल है किसी के सिस्टम में घुसना उसका सारा डाटा को नुकसान करना उनकी पर्सनल  जानकारी हासिल करना कोई गोरमेन्ट वेबसाइट को हैक करना ये सब इलीगल है

ग्रे हाट हैकर (Grey Hat Hacker):- 

ये हैकर्स आपने हुनर से हैकर कहलाते है उनका कोई फिक्स नहीं होता कुछ टाइम लीगल काम करते है तोह कुछ टाइम इल्लेगली काम करते है ग्रे हाट हैकर, Grey Hat Hacker, White Hat Hacker, और Black Hat Hacker से क्रॉस होते है हमारे हिसाब ये हम लोगो को Grey Hat Hacker हैकिंग सीखना चाहिए क्योकि वक्त अनुसार सभी काम कर सकते है दोस्तों हैकिंग करना गलत नहीं है बस उसका गलत इस्तेमाल मत कीजिये जैसे बैंक अकाउंट हैक करना ये गलत बात है किसी कि पर्सनल जानकरी छातीग्रस्त करना गलत है उम्मीद है दोस्तों आप सभी लोग हैकिंग के प्रकार कौन कौन से है और इसके क्या क्या कार्य है आप सभी लोग अच्छी तरह से जान गए होंगे! इस पोस्ट से रिलेटेड आप को कोई प्रश्न हो तो आप हमें जरुर कमेन्ट बॉक्स से भेजे और हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे कमेन्ट करे शेयर करे थान्कू सो मच फ्रेंड्स मिलते है आगले पोस्ट में तबतक के लिए गुड बाय!
Sunday, April 26, 2020

हैकिंग क्या है

हैकिंग (Hacking) क्या है

जितनी तेजी से दुनिया इन्टरनेट से जुड़े  रही है उससे तेजी से हैकर्स के लिए लोगो कि निजी लाइफ में झांकने के मौके खुल रहे है! आज कल हर चीज इन्टरनेट या तकनीक से जुडी होती है, वो चाहे आपकी कार हो आपका बैंक अकाउंट यार फिर आपके महत्वपूर्ण कागजात हैकर्स के लिए आज इं सब चीजो को चुराना काफी आसान हो गया है ! आपने घर में बैठ कर और सिर्फ कंप्यूटर और इन्टरनेट के जरिय ये हैकर्स आपको कैसी भी चपत लगा सकते है आपका पर्सनल डाटा चुरा सकते है या आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकते है इसीलिए जितना हो सके ऑनलाइन सुरक्षा का ध्यान रखिये! अभी साल 2015 में कई बार ऐसी घटनाये हुई जिन्होंने इन्टरनेट कि दुनिया को हिला कर रख दिया तो ऑनलाइन नजर डालते है, इन्टनेट के जरिय हुई सेधमारी के किस्से!

ईमेल हैकिंग

किसी कि निजी जानकारी हासिल करने के इरादे से ईमेल को हैक किया जाता है ईमेल हैकिंग आजकल बहुत आसान हो गया है गूगल पर ही सर्च करे, तो सैकड़ो ऐसी वेबसाइट मिल जायगी जो किसी का ईमेल हैक करने के तरीके बताती है ‘किलागर’ जैसे फ्री सॉफ्टवेर को किसी भी कंप्यूटर में इंस्टाल करना बहुत आसान है इसके बाद उस कंप्यूटर में टाइप किय गए हर शब्द पर नजर राखी जा सकती है!

बैंक अकाउंट हैकिंग

ऑनलाइन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग आजकल आम बात हो गई है और इसी के साथ बैंक अकाउंट कि डिटेल हैक करके अकाउंट से पैसा निकालने कि घटनाये भी सुनने को मिलती रहती है! इस तरह कि हैकिंग से बचने के लिए ही बैंक अक्सर आपने ग्राहकों को चेतावनी जरी करते रहते है कि किसी भी अनजान फोन करने वाले को आपने बैक अकाउंट से संबंधित जानकरी न दे

वेबसाइट हैकिंग 

किसी वेबसाइट को हैक करके उस पर आपतिजनक बाते डालना एक अलग तरह कि हैकिंग है इस तरह कि हैकिंग का उद्देश्य संबंधित वेबसाइट या विभाग को नुकसान पहुँचाना होता है! सरकारी वेबसाइट पर इस तरह कि हैकिंग अक्सर होती है!

कंप्यूटर हैकिंग


किसी के कंप्यूटर या लैपटॉप को हैक करके उसमे मौजूद सारी जानकारी हासिल करना कंप्यूटर हैकिंग कहलाता है! किसी के कंप्यूटर में  उसकी निजी और व्यावसायिक, सभी  तरह कि जानकारी होती है ऐसे में किसी का कंप्यूटर हैक करके उसको भारी नुकसान पहुचाया जा सकता है!

एथिकल हैकिंग


हैकिंग के मामले में यही एक सकारात्मक हैकिंग कही जा सकती है! इसमें किसी सिस्टम को सिर्फ इसलिए 

हैक किया जाता है ताकि उसमे मौजूद कमियों को ढूंढ़कर उन्हें दूर किया जा सके कई बार राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों में पुलिस और सुरक्षा बल एथिकल हैकिंग का सहारा लेते है!

कार हैकिंग

कर कम्पनी fiat को 1.4 मिलियन Chrysler करे बाजार से वापस लेनी पड़ी थी! इसकी  वजह थी कर कि अत्याधुनिक तकनीक कर में नैविगेटर फोने कनेक्शन और वाई-फाई  स्पॉट था जो इन्टनेट से जुड़ा था हैकर्सइस कर को आसानी से हैक कर लेते थे और आपनी जगह से हिले बिना कर का पूरा कंट्रोल हासिल कर लेते थे इतना ही नहीं वो कर के ब्रेक्स और स्पीड भी कंट्रोल कर सकते थे इस अत्याधुनिक और खतनाक फीचर कि वजह से हैकर्स करो को चोरी किया!

FireFox वेबब्रोजर भी हुआ हैक 


कंप्यूटर के लिए सुरक्षा देने वाली कम्पनी FireFox को भी हैकर्स ने नहीं छोड़ा! उसकी साईट पर दिखें वाली विज्ञापन में से एक हैकर्स कि मदद के लिए डाली गई थी! जैसे ही लोग उस साईट को खोलते हैकर्स उस Computer को हैक कर लेते और सबसे अचरज कि बात ये थी कि यूजर्स को इसकी भनक तक नहीं लगती थी! उम्मीद है दोस्तों आप सभी को आज मालूम हो गया होगा कि हाकिंग क्या है और इसके कार्य क्या है इस पोस्ट से रिलेटेड आप को कोई प्रश्न हो तो आप हमें जरुर कमेन्ट बॉक्स से भेजे और हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे कमेन्ट करे शेयर करे थान्कू सो मच फ्रेंड्स मिलते है आगले पोस्ट में तबतक के लिए गुड बाय!
Sunday, April 26, 2020

47 Hacking Books PDF Today Downloading

47 Hacking Books PDF Today Downloading Free


indiahinditricks.com

हाय दोस्तों आज के इस पोस्ट में मै आप सभी लोगो को हैकिंग सिखने के लिए फ्री बुक्स पीडीऍफ़ डाउनलोड करने का तरीका बताऊंगा यदि आप नहीं जानते है की हैकिंग क्या है तो ये जानने के लिए यहाँ क्लिक करे
फ्रेंड्स आप यहाँ पे पीडीऍफ़ बुक्स के नाम लिखे है आप को जिस जिस बुक्स कि जरुरत है आप उस पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है बिलकुल फ्री हैकिंग के प्रकार जानने के लिए यहाँ क्लिक करे फ्रेंड्स नीचे लिंक पे क्लिक करने के बाद आप के सामने एक डाउनलोड का आइकॉन ओपन हो जाएगा जैसे नीचे आप देख सकते है 
जिस प्रकार तीर का निशान लगाया गया है आप उस पर क्लिक करे डाउनलोड होना सुरु हो जाएगा आप इन सभी पे एक एक कर के सभी बुक्स डाउनलोड कर सकते है 



  1. Black Belt Hacking & Complete Hacking Book
  2. Hackers High School 13 Complete Hacking E-books
  3. Penentration Testing With Backtrack 5
  4. A Beginners Guide To Hacking Computer Systems
  5. Black Book of Viruses and Hacking
  6. Secrets of Super and Professional Hackers
  7. Dangerours Google Hacking Database and Attacks
  8. Internet Advanced Denial of Service (DDOS) Attack
  9. Computer Hacking & Malware Attacks for Dummies
  10. G-mail Advance Hacking Guides and Tutorials
  11. Vulnerability Exploit & website Hacking for Dummies
  12. Web App Hacking (Hackers Handbook)
  13. Security Crypting Networks and Hacking
  14. Botnets The Killer Web Applications Hacking
  15. Hacking attacks and Examples Test
  16. Network Hacking and Shadows Hacking Attacks
  17. Gray Hat Hacking and Complete Guide to Hacking
  18. Advance Hacking Exposed Tutorials
  19. 501 Website Hacking Secrets
  20. Internet Security Technology and Hacking
  21. CEH Certified Ethical Hacker Study Guide
  22. Advanced SQL Injection Hacking and Guide
  23. Web Hacking & Penetration testing
  24. OWASP Hacking Tutorials and Web App Protection
  25. CEH – Hacking Database Secrets and Exploit
  26. Ethical Hacking Value and Penetration testing
  27. Hack any Website, Complete Web App Hacking
  28. Beginners Hackers and tutorials 
  29. Ethical Hacking Complete E-book for Beginners
  30. Backtrack : Advance Hacking tutorials
  31. SQL Injection attacks and tutorials by Exploit DB
  32. XSS + Vulnerability Exploitation & Website Hacking
  33. Ultimate Guide to Social Enginnering attacks
  34. White Hat Hacking complete guide to XSS Attacks 
  35. Cross Site Scripting and Hacking Websites 
  36. The Hackers Underground Handbook ( hack the system)
  37. Blind SQL Injection tutorials and Hacking
  38. Hacking Secrets Revealed
  39. Hacking Website Database and owning systems
  40. Reverse Engineering for Beginners 
  41. Reverse Enginnering (The Real Hacking)
  42. Computer Hacking
  43. Hack your Friend using Backtrack
  44. Reverse Enginnering Hacking and Cracking
  45. Hack the System for beginners
  46. Hacking into Computer Systems
  47. Blind SQL Injection Discovery & Exploitation
    उम्मीद है फ्रेंड्स आप सभी लोग हैकिंग  के सभी बुक्स डाउनलोड किए होंगे और आप सभी लोग को हमारी पोस्ट पसन्द आया होगा  फ्रेंड्स इस पोस्ट से रिलेटेड आप को कोई प्रश्न हो तो आप हमें जरुर कमेन्ट बॉक्स से भेजे और हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे कमेन्ट करे शेयर करे थान्कू सो मच फ्रेंड्स मिलते है अगले पोस्ट में तब तक के लिए गुड बाय!