Latest Updates

Showing posts with label GB WhatsApp Apk. Show all posts
Showing posts with label GB WhatsApp Apk. Show all posts
Sunday, July 11, 2021

GB WhatsApp Apk 2021

GB WhatsApp Apk 2021 [Updated] Anti-Ban Download Free!



जीबी व्हाट्सएप APK WhatsApp का मॉड वर्जन है जिसमें कई सारे Advance Features मिलते है तो जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करें और पाए Hide Last Seen जैसे बेहतरीन फीचर्स। 

जीबी व्हाट्सएप Users को बहुत ही बेहतरीन Features Provide करता है। क्या आप भी अपनी WhatsApp Chatting को और भी ज्यादा मज़ेदार बनाना चाहते है?.. तो इसके लिए GB WhatsApp एप में आपको बहुत से Cool Features मिलेंगे। इन Cool Features का Use करने के लिए आपको जब व्हात्सप्प अपने Phone में Download करना होगा। जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें के बारे में जानने से पहले इसकी Full Information पर एक नजर डाल लें।

File Name GB WhatsApp
Downloads 2,000,000+
Type Free
Last Updated Today
App Version Latest
App Size 43 MB


तो आइए जानते है WhatsApp GB Download के बारे में इन हिंदी…

Download GB WhatsApp/ जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड

Download Now

दोस्तों जब भी आपको कोई App Download करना होता है तो आप जल्दी से अपने Mobile के Play store को Open कर लेते है जहाँ से आप कोई सा भी App Download कर सकते है लेकिन…

… GBwhatsapp एक Third Party App है जो आपको Play Store पर नहीं मिलेगा।


जीबी व्हाट्सअप के नए-नए Updates आते रहते है। इसलिए अगर आप भी जब व्हात्सप्प प्रो वर्जन प्राप्त करना चाहते है तो इस App को Update करते रहना पड़ता है। जब व्हात्सप्प डाउनलोड करना बेहद आसान है। GB WhatsApp Download Karne Ke Liye और जीबी व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें जानने के लिए नीचे दी गई Steps को Follow करे।

Go To Your Phone Setting – अपने Phone की Setting में जाए Setting में Security पर Click करे।

  • Unknown Sources – यहाँ आपको Unknown Sources के Option को Enable करना है।
  • Download Apk File – Unknown Sources को Enable करने के बाद अपने Phone में Application को Install करे।
  • Open The Application – अब App को Open करके अपने Mobile Number Enter करे।
  • Verify Your Phone Number – Phone Number Enter करने के बाद यह आपके Phone Number को Otp के Through Automatically Verify करेगा।

अब आप अपने Phone में GB WhatsApp का Use कर सकते है।

तो इस तरह आप अपने Phone में जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड 2020 और Latest जीबी व्हाट्सएप्प एप्प डाउनलोड कर सकते है।

GB WhatsApp Pro यह WhatsApp का नया वर्जन है जिसे इसके सर्वश्रेष्ठ संस्करणों में से एक माना गया है इसमें आपको व्हाट्सएप जीबी के पुराने संस्करणों से Advance Features मिलेंगे।

क्या आपने GB WhatsApp Download कर लिया है तो जीबी व्हाट्सएप्प डाउनलोड करने के बाद आप अपने अनुसार इसकी Setting करके Use कर सकते है।

जीबी व्हाट्सएप for Android

क्या आप Original WhatsApp चलाकर बोर हो गए है?.. और अब Interesting Features का Use करके WhatsApp चलाना चाहते है। हाँ?..

तो आप JB व्हाट्सएप को एक बार जरूर आजमाएं लेकिन इसके पहले GB WhatsApp Ke Baare Mein और GB WhatsApp Apk Download के बारे में पूरी तरह से जान ले की यह क्या है?…

जीबी व्हाट्सएप एप Original WhatsApp का ही एक New Version है, लेकिन जो Features आपको WhatsApp में मिलते है उससे भी कही ज्यादा Features इसमें आपको मिलते है। तो चलिए जानते है GB WhatsApp Latest Version के बारे में

वैसे तो इसके Functions Original WhatsApp की तरह ही है, लेकिन Features की बात करे तो इतने Features Original WhatsApp में भी आपको नहीं मिलेंगे। इसके Popular होने का सबसे बड़ा कारण इसके सबसे Best Feature “Status” है।

JBI WhatsApp एप्लीकेशन भी WhatsApp की तरह ही है जिससे आप किसी को Message Send कर सकते है, Photo Send कर सकते है, Audio-video, Files, Group Chat कर सकते है, यानि की हम यह कह सकते है की WhatsApp Communication के सभी Mod इसमें Available है लेकिन इतने ज्यादा Features ही इसे Original WhatsApp से अलग बनाते है।

तो यह थी GB WhatsApp Ki Jankari अब जानते है GBWhatsApp Download के स्टेप्स के बारे में

Features of जीबी व्हाट्सएप

जीबी व्हाट्सएप 2021 के Best Features Users को इसका इस्तेमाल करने पर मजबूर कर देते है। वाकई में यह Features बहुत ही कमाल के है।

अगर आप भी एक बार इनका Use करेंगे तो यह आपको बहुत पसंद आएँगे। तो अभी जब व्हात्सप्प डाउनलोड २०२१ करें और पाए Latest New Added Features.

whatsapp features

  • Broadcast: इसमें आप 600 Contact का Broadcast बना सकते हो, जबकि Original WhatsApp में आप 250 का ही Broadcast बना सकते थे।
  • Images Limit: इसमें एक साथ आप 90 Images Send कर सकते हो। Original WhatsApp में सिर्फ 10 Images ही Send होती थी।
  • Hide Last Seen And Call Disable: किसी Specific Contact के लिए Call Disable भी कर सकते है और Specific Contact के लिए Last Seen भी Hide कर सकते है।
  • Different Colour Theme: आप इस ऐप के लिए Colour Theme भी Download कर सकते है और अलग-अलग तरह की Colour Theme लगा सकते है, जबकि Original WhatsApp में सिर्फ White Theme ही थी।
  • Hide Blue Tick: इसमें आप Blue Tick भी Hide कर सकते है।
  • Videos Limit: इसमें 30 Mb की Video Send कर सकते है, जबकि Original WhatsApp में सिर्फ 16 Mb ही कर सकते थे।
  • Pin Lock: Personal Chat पर Pin Lock भी Set कर सकते है, ताकि कोई भी उसे ना पढ़ पाये।
  • Set Auto Reply: Auto Reply भी Set किया जा सकता है। यानि की आप जब Busy हो तो Auto Reply का Use सकते है।
  • Different Message Notification Icon: आप Message Notification के लिए 16 नए Icon का Use कर सकते हो।
  • Contact Limit: इसमें आप 600 Contact रख सकते है, जबकि WhatsApp में सिर्फ 250 Contact ही रख सकते थे।
  • Edit Image Before Sharing: आप Image को Share करने से पहले Edit भी कर सकते है।

तो दोस्तों यह थे वो Features जो GB व्हाट्सएप डाउनलोड करने पर मिलते है। यह Users को बहुत पसंद आते है इन्हीं की वजह से यह इतना Popular है।

क्या आप भी इन Features का Use करना चाहते है ?.. इसके लिए आपको इसकी एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी। तो देर ना करते हुए जानते है GB WhatsApp डाउनलोड कैसे करें।

Settings of जीबी व्हाट्सएप

GB WhatsApp Ki Setting और जीबी व्हाट्सएप अपडेट करने के लिए आपको आगे इसकी सबसे जरुरी Setting के बारे में बता रहे है।

Media Sharing : जब व्हाट्सएप्प की Setting में जाकर आप यह Setting कर सकते है की आपके द्वारा Upload की गई Maximum और Minimum Picture और Video कैसी हो सकती है। इसमें Maximum Video Upload Limit 50mb और Audio Limit 100mb है।

media icon

Auto Rply Message : अगर आप Busy रहते है तो आप इस Setting का Use कर सकते है। आप इसमें अपना Message लिख सकते है और जब आप Busy है तो यह Message अपने आप ही Send हो जाता है।

    auto rply 2

Lock : इस Setting से आप अपनी Personal Chat को Hide कर सकते है।

lock icon

Change App Fonts : अगर आपको Font Style Change करना पसंद है जिससे की आपके GB WhatsApp के Fonts अलग Style में हो जाये तो यहाँ आपको बहुत से तरह के Font Style मिलेगी।

Themes : इस App में आपको Unlimited Themes मिलेगी Theme Store में जाकर आप बहुत सी तरह की Theme Change कर सकते है।themes

Other Mods : इस Option में आप और भी बहुत सी तरह की Setting कर सकते है। इसमें आप Launcher Icon को भी बदल सकते है और Notify bar Icon, Always Online, Backup Data आदि की Setting कर सकते है।

mod icon

तो इस तरह की Setting आप Gb Whatsapp में कर सकते है।

चलिए अब जानते है की इसे Use करने का तरीका क्या है।

Uses of जीबी व्हाट्सएप

अब आपके Phone में जीबी व्हाट्सएप डाउनलोडिंग Complete हो गई है तो अब आप इसका Use कर सकते है।

लेकिन क्या आपको पता है की GB WhatsApp Kaise Chalate Hai

अगर नहीं पता तो आगे जानिए…

  • Open App : सबसे पहले अपने Mobile में जीबीव्हाट्सएप App को Open करे।
  • Chats : यहाँ आपको Chats का Option दिख रहा होगा। इस Option में वो Message होते है जो आपने आपके Friend को किये हो या आपको किसी ने Message किया हो यानि की इसमें आपकी Chat रहती है।
  • Status : GB WhatsApp का यह Option Status के लिए होता है। आप Status पर 30 Second के Video, किसी तरह का Photo लगा सकते है। इसमें Photo और Video की Limit 30 होती है मतलब आप GB WhatsApp में 30 Status तक भी लगा सकते है। यह Option GB WhatsApp का सबसे Best Option है।
  • Calls : आप Calls में देख सकते है की किसने आपको Video Call की है और किसने Voice Call किया है और अगर आपने भी किसी को Call किया है तो वो भी इसमें दिख जाएगा।
  • Video Call Option : अगर आपको किसी से Video Call करनी है तो आप इस पर Click करके कर सकते है।
  • Voice Call Option : यदि आप किसी को Voice Call करना चाहते है तो इस Option से कर सकते है यह Voice Call करने के लिए होता है।
  • Select Contact : यदि आपको अपने WhatsApp Contact में किसी को Message करना है तो आप इस Option से कर सकते है।

ऐसे आपको अपने GB WhatsApp का Use करना है। Friends आप जब इसका Use करेंगे तो और भी अच्छे से GB WhatsApp चलाना सीख जाएँगे।

जैसा की हमने आपको ऊपर बताया की इसके नए Updates आते रहते है। जिसमें और भी नए तरह के Features मिलते है।

तो अगर आपके Phone में भी GB WhatsApp का Update आ रहा है तो आप भी इसे ज़रुर Update कर ले।

जीबी व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें

यदि आप जीबी व्हाट्सएप अपडेट 2021 का न्यू वर्जन पाना चाहते है तो अपने Phone में GB WhatsApp के Latest Version इस्तेमाल करने के लिए आपको इसे Update होगा, तो इसके लिए आपको आगे Step By Step Process बतायी गई है।

  • Open GB WhatsApp – सबसे पहले अपने Phone में GB WhatsApp Open करे।
  • Click Three Horizontal Lines – इसके बाद आपको Three Horizontal Lines दिखेगी उस पर Click करे।
  • Tap On Setting Option – अब आपको GB WhatsApp Ki Setting के Option पर Click करना है।
  • Tap On Updates Option – GB Setting में आपको Updates के Option पर Click करना है।
  • Click Check For Updates – अब Check For Updates पर Click करे।
  • Update GB WhatsApp – अब अगर यहाँ App का नया Version होगा तो आपको Notification Show करेगा। अगर यहाँ आपको Latest Version दिखता है तो आप Use Update कर सकते है।

तो इस तरह आपने जाना GB WhatsApp Kaise Update Kare. इस तरह से आप अपने पुराने जीबी व्हाट्सएप 2016, 2020 व 2021 इत्यादि वर्जन्स को New Version में अपडेट कर सकते है।

Friends क्या आप भी GB WhatsApp के फ़ायदों को प्राप्त करना चाहते है। यह फायदे आपके GB WhatsApp चलाने के Interest को दोगुना कर देगा।

Benefits of GB WhatsApp

GB WhatsApp के इन्हीं फ़ायदों की वजह से Users द्वारा इसका इतना Use किया जाता है तो चलिए देर ना करते हुए जानते है इन फ़ायदों के बारे में।

gb whatsapp benefits

  • आप GB WhatsApp को अपने अनुसार Customize भी कर सकते है।
  • जहाँ WhatsApp में आपको बड़ी Size की File और Folder Send करने में परेशानी होती थी और समय भी बहुत लगता था वहीं Gb WhatsApp में बहुत ही Easily बड़ी Size की File और Folder को आप Send कर सकते है।
  • अगर आप किसी को Message करते है और यदि आप उस Message को Delete करना चाहते है की सामने वाला उस Message को ना पढ़ पाये तो आप अपने किये हुए Message को Delete भी कर सकते है। जिसके बाद वह Message Delete हो जाएगा।
  • आप अपने Status को लिखने के लिए 250 Words का Use कर सकते है। जबकि Original WhatsApp में सिर्फ 139 Words का Use कर सकते थे।
  • आपको इसका एक फायदा यह भी होता है की आप इसमें 30 Mb से ज्यादा की File और Data को भेज सकते है। जबकि पुराने WhatsApp में सिर्फ 20 Mb की File भेजी जा सकती थी।

तो यह है वो फ़ायदे जो आपको GB WhatsApp का Use करने पर मिलते है।

GB WhatsApp को Use करने पर आप इतने फायदे प्राप्त कर सकते है और इतने सारे Features का Use कर सकते है लेकिन क्या आपको पता है यह आपके लिए Harmful है या नहीं।

यानि की इससे आपको नुकसान भी हो सकते है जो आपने शायद ही सोचे होंगे।

Disadvantages of GB WhatsApp

यहाँ हम आपको कुछ ऐसे कारण बताएँगे जिसकी वजह से आपके लिए GB WhatsApp Use करना खतरे से भरा हो सकता है।

gb whatsapp cons

  • GB WhatsApp में किसी तरह का कोई Automatic Update नहीं आता है।
  • GB WhatsApp Play Store और App Store पर उपलब्ध नहीं है क्योंकि यह Policies और Rules को Follow नहीं करते है।
  • इसमें End To End Encryption नहीं होता है मतलब की यह बिल्कुल भी Secure नहीं है।
  • आप जो Messages Share कर रहे है वह Secure नहीं है इस बात की कोई Surety नहीं है की आप जो Message Share कर रहे है वह किसी Third Party Server के पास नहीं जा रहा हो।
  • GB WhatsApp कम Secure Hosted Servers के कारण Virus जैसे की Malware और Spyware को Inject करता है। यह Virus आपके Data के लिए हानिकारक होते है और आपके Data को नुकसान भी पहुँचाते है।

तो GB WhatsApp इस्तेमाल करने से इस तरह के नुकसान भी होते है। जो की आपके और आपके Device के लिए खतरे से खाली नहीं होते इससे आपका Personal Data भी Secure नहीं रहता है।

Conclusion

तो दोस्तों GB WhatsApp Kaise Download Karen के बारे में दी गयी स्टेप बाय स्टेप जानकारी को फॉलो करके अब आप भी GB WhatsApp के इन नए Features का मजा ले सकेंगे और अपने WhatsApp चलाने के Interest को और भी बढ़ा सकेंगे।

तो दोस्तों यहाँ आपको जीबी व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करें? के बारे में पूरी जानकारी मिली

कैसी लगी दोस्तों आपको यह Post Comment Box में Comment करके बताए साथ ही इस पर आपके कोई सुझाव है तो वो भी ज़रुर बताए।

अगर आपका कोई Friend GB WhatsApp चलाना चाहता है तो इस Post को उनके साथ Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter पर Share करना ना भूले।

Thank You.