Latest Updates

Android फोन में प्ले स्टोर डाउनलोड करने का तरीका

प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें – Android फोन में प्ले स्टोर डाउनलोड करने का तरीका।



सभी Android फोन में Play Store पहले से ही आता है अगर आपके फोन में यह नही है तो आप हमारी इस पोस्ट में दी गयी प्ले स्टोर डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें यह जान सकते है।

क्या आप भी अपने Android फोन में प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें यह जानना चाहते है तो आप इसे हमारी इस पोस्ट में बताई गई स्टेप्स के माध्यम से बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है। बस आपको इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना होगा जिसमें हम आपको Play Store Download Kaise Kare के बारे में बताएँगे और साथ ही साथ Google Play Store Kya Hai यह जानकारी भी देंगे।

Play Store Google की एक सर्विस है जहाँ पर आपको बहुत सारे Apps मिल जायेंगे जिन्हें आप अपने एंड्राइड फोन में प्ले स्टोर Search करके Download और Install कर सकते है। हालाँकि इसके लिए आपके फोन में प्ले स्टोर डाउनलोड एप्प इनस्टॉल होना चाहिए। पूरे विश्व में सबसे ज्यादा App Download गूगल प्ले स्टोर से ही होते है। आप इससे Game, Education, Entertainment, Photo Edit, Music आदि विभिन्न तरह के एंड्राइड ऐप Download कर सकते है।

वर्तमान में लाखों लोगों के पास आपको Android Mobile मिल जायेगा क्योंकि यह अन्य मोबाइल फोन से सस्ते तो होते ही है साथ ही इनमें आपको कई बेहतरीन Features भी मिलते है। प्रत्येक एंड्राइड फोन में Play Store पहले से इनस्टॉल आता है जिसमें आपको विभिन्न तरह के Free और Paid Application मिलते है। लेकिन अगर जाने अनजाने आपके मोबाइल से प्ले स्टोर Delete या Uninstall हो जाए तब आप उसे कैसे डाउनलोड करेंगे।

तो हम आपको Paly प्ले स्टोर डाउनलोड करने का तरीका बता रहे है। अगर आपको प्ले स्टोर डाउनलोड करना है तो आइये जानते है Google Play Store क्या है, Android मोबाइल में कैसे प्ले स्टोर डाउनलोड करें और Google Play Store Kaise Update Kare आसान चरणों द्वारा।

प्ले स्टोर

Play Store Google द्वारा दी गयी एक Service है जहाँ पर आपकी जरूरत के हिसाब से विभिन्न तरह के Application डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। हालाँकि Google की किसी भी सर्विस को Use के लिए सबसे पहले आपको Google Account बनाना होगा। अगर आपके पास Gmail ID है तो आपको Google Account Create करने के लिए Gmail ID देनी होगी। एक बार Google Account Create होने के बाद आपको अलग से Play Store के लिए अकाउंट नही बनाना पड़ेगा, बस आपको प्ले स्टोर एप्प इनस्टॉल करना है।

Google Play Store दुनिया का सबसे बड़ा App Store प्लेटफॉर्म है। इस पर ऐप्स डाउनलोड करने के अलावा आप अपने किसी भी Android App कोअपलोड कर सकते हो, लेकिन इसके लिए आपको Google को पैसे देने होंगे। Play Store से आप Free Apps और Paid Apps भी Download कर सकते हो Paid Apps यानी आपको Premium वाले एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए पैसे देने होंगे, तो बस फिर प्ले स्टोर डाउनलोड कीजिये और फिर अपने मोबाइल में प्ले स्टोर इनस्टॉल करें।

प्ले स्टोर अप्प की Ranking 4.0 है Play Store को Install करने वालो की संख्या 5,000,000,000 से भी ज्यादा है जिससे इसकी लोकप्रियता का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। तो क्या आपको भी Play Store Download Karna Hai तो चलिए हम आपको बताते है।

प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें

बहुत से ऐसे लोग है जो अपने फोन में Play Store Install करना चाहते क्योंकि कई बार गलती से हमसे Play Store Uninstall हो जाता है। फिर हमे पता नही होता की कैसे Play Store को दोबारा से Download कर सकते है। तो अब आप बेफिक्र जाईये, क्योंकि Google Play Store को Download करना बहुत ही आसान है। आप इसे हमारे इस पेज पर दी गयी प्ले स्टोर डाउनलोड लिंक के द्वारा आसानी से अपने फोन पर दोबारा से प्राप्त कर सकते है।

अगर आपको प्ले स्टोर एप्प डाउनलोड करना नही आता है तो हम आपको Play Store Download Karne Ka Tarika बता रहे है जिनको Follow करके आप Play Store Download कर सकते है तो बस निचे बताये गए चरणों का पालन करके ओनली प्ले स्टोर डाउनलोड कीजिये वो भी आसानी से।
  • सभी Android फोन में Play Store पहले से ही इनस्टॉल आता है अगर नही आता है तो आप हमारे द्वारा दी गई प्ले स्टोर डाउनलोड लिंक से इसे डाउनलोड कर सकते है।

  • Download होने के बाद आपके मोबाइल के स्क्रीन के नीचे Play Store का ‘Symbol’ आ जायेगा।
  • Symbol पर क्लिक कीजिये, उसके बाद आपको ‘Add A Google Account’ करने को बोलेगा मतलब आपको यह पर अपनी Gmail Id डालना है।
  • अगर आपके पास Gmail ID है तो Existing करे और नही है तो ‘New’ को सिलेक्ट करे।
  • यहाँ पर हम Existing सिलेक्ट करते है फिर हमे वहां पर Gmail ID और Password Enter करके ‘Next’ करना है।
  • अब आपको एक Message दिखाई देगा उसको OK करेंगे और फिर ‘Next’ पर क्लिक करना है।
  • फिर वह आपसे Payment Details पूछेगा उसे Skip करना है।
  • इसके बाद आपको एक Message शो होगा उसे Accept करना है अब आपका Google Play Store ओपन हो जायेगा।

देखा ना आपने कितना आसान था, अब आपको भी प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करें यह अच्छे से समझ में आ गया होगा तथा अब आप दूसरों के फोन में भी प्ले स्टोर ऐप्स डाउनलोड कर देंगे।

Google Play Store Kaise Install Kare

हमने आपको ऊपर दी गयी स्टेप्स के माध्यम से Google Play Store Download Kaise Kare इस बारे में Step By Step बताया है। आप उन स्टेप्स को फॉलो करके अपने मोबाइल में प्ले स्टोर अप्प डाउनलोड एंड इनस्टॉल कर सकते है इसके लिए सबसे पहले फोन के Setting Menu में जाकर Security विकल्प के ‘Unknown Source’ को Enable करे।

प्ले स्टोर अपडेट

क्या आप अपने Play Store को अपडेट करना चाहते है अगर हाँ, तो आप हमारी बताई हुए स्टेप्स को फॉलो करके अपने Play Store और बाकी सभी ऐप्स को Update कर सकते है।

  • सबसे पहले अपने ‘Google Play Store’ को अपने मोबाइल में खोले।
  • वहां पर आपको बायीं और सबसे ऊपर एक Menu दिखाई देगा उस पर Click करना है।
  • क्लिक करने पर आपको ‘My Apps & Games’ आप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको Next Step में ‘Update All’ का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
  • Update All बटन पर क्लिक करने पर आपके सामने ‘App Permission’ का ऑप्शन आयेगा। उस बटन को Tap कर दीजिये।
  • अब आपके App Update होना शुरू हो जायेंगे और उनके Update होने के बाद आप उन ऐप्स का उपयोग कर सकते है।

Conclusion

हाँ तो दोस्तों आपको हमारी पोस्ट Google Play Store Download कैसी लगी जिसमे हमने आपको Google Play Store Kaise Update Kare इस बारे में भी बताया। यदि आपको Play Store Download App Install या Download Karna Hai है तो ऊपर बताई गई आसान स्टेप्स को फॉलो करके प्ले स्टोर डाउनलोडिंग ऐप को अपने एंड्राइड मोबाइल में डाउनलोड व इनस्टॉल कर सकते है। उम्मीद करते है आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा तथा इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले। 

1 comment:

Thanks for Comment.