Latest Updates

1921 नंबर पर मिस कॉल करके फीचर फोन मे आरोग्य सेतु का इस्तेमाल कर पाएंगे

अब फीचर फोन में 1921 नंबर पर मिस कॉल करके आरोग्य सेतु का इस्तेमाल कर पाएंगे, जानें क्या है तरीका


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 'आरोग्य सेतु इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम' की घोषणा की है. जिसे आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लिकेशन की मदद से फीचर फोन और लैंडलाइन कनेक्शन में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. यह सेवा अब तक ऐप के रूप में iOS और Android स्मार्टफोन तक सीमित थी

आरोग्य सेतु इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम (IVRS) टोल-फ्री सेवा पूरे देश में सभी नागरिकों के लिए उपलब्ध होगी. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस सेवा का उपयोग करने के लिए नागरिकों को ‘1921’ पर मिस्ड कॉल देनी होगी. साथ ही उन्हें अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी के लिए अनुरोध करना होगा. नागरिकों की ओर से दिए गए इनपुट को आरोग्य सेतु डेटाबेस में जोड़ा जाएगा.

पीटीआई के अनुसार एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सवालों के जवाबों को अरोग्य सेतु ऐप के साथ जोड़ दिया गया है. लोगों को एसएमएस से भी अलर्ट मिलेगा. यह सेवा 11 भाषाओं में लागू की गई है. बता दें कि आरोग्य सेतु ऐप 11 भाषाओं में उपलब्ध है.

गौरतलब है कि भारत में लगभग 9 करोड़ लोगों ने आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड की है. नए आईवीआरएस सिस्टम के लिए आरोग्य सेतु मित्र पोर्टल भी है. जिसकी मदद से यूजर्स घर पर डायग्नोस्टिक्स और मेडिसिन डिलीवरी और कोविड -19 पर डॉक्टरों से मुफ्त परामर्श ले सकते हैं. पोर्टल या वेबसाइट पर तीन ऑपशन्स दिए गए हैं- डॉक्टर से परामर्श करें, होम लैब टेस्ट और ePharmacy.


नीति आयोग ने आरोग्य सेतु मित्र वेबसाइट की लॉन्च, घर बैठे मिलेगा डॉक्टरी परामर्श

NITI Aayog launches Aarogya Setu Mitr website

नीति आयोग ने आरोग्य सेतु मित्र वेबसाइट लॉन्च की है. इसके लिए नीति आयोग ने प्रधानमंत्री के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के साथ साझेदारी की है. वेबसाइट का लक्ष्य कोविड-19 संकट के समय में सभी भारतीयों की चौखट पर स्वास्थ्य सेवा पहुंचाना है. आरोग्य सेतु मित्र पर यूजर्स को कोविड -19 के बारे में डॉक्टरों से मुफ्त परामर्श मिलेगा.

इस वेबसाइट पर लॉग इन करके यूजर्स तीन ऑप्शन्स में से किसी के लिए विकल्प चुन सकते हैं: डॉक्टर से परामर्श, होम लैब टेस्ट और ePharmacy. होम लैब टेस्ट सेक्शन में डॉक्टर लाल पैथलैब्स, एसआरएल डायग्नोस्टिक्स, मेट्रोपोलिस, थायरोकेयर और अन्य शामिल हैं. इनमें से किसी पर क्लिक करने से यूजर कंपनी की वेबसाइट पर पहुंच जाता है. जहां से वे परीक्षण के लिए आवेदन कर सकता है. EPharmacy टैब आपको 1mg, netmeds.com, MedLife और PharmEasy से दवाएं ऑर्डर करने देता है, साथ ही डॉक्टरों से परामर्श ऑप्शन पर क्लिक करके यूजर eSanjeevani OPD, Swasth, StepOne, Tata Bridgital Health और Tech Mahindra's Conectense Telehealth platform के साथ जुड़ना चुन सकते हैं. चैट, कॉल या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कनेक्ट करना भी संभव है.

ये वेबसाइट स्वयंसेवकों की साझेदारी के साथ, पीएसए और नीतीयोग के कार्यालयों के तहत ऑपरेट होती है. हालांकि अभी आरोग्य सेतु मित्र के लिए कोई ऐप नहीं बनाया गया है.

No comments:

Post a Comment

Thanks for Comment.