Latest Updates

आंगनवाड़ी केंद्र में आयोजित सुपोषण स्वास्थ्य मेला

    सुपोषण स्वास्थ्य मेला आयोजन कर दौरान दिये जाने वाले प्रमुख संदेश

1. गर्भवती की प्रसव पूर्व चार जांच अवश्य करवाएं

2. गर्भवस्था के दौरान प्रतिदिन IFA की गोली अवश्य खाये

3. गर्भवस्था के दौरान पोष्टिक आहार खाए जो उनके होने वाले शिशु की जरुरतों को पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण है

4. सुरक्षित प्रसव कि तैयारी सुनिश्चित करे

5. प्रसव के उपरान्त एक घण्टे के अंदर केवल स्तनपान सुनिश्चित करे

6. शिशु की नियमित वृद्धि निगरानी सुनिश्चित करें

7. शिशु के छ: माह पूरे होने पर,  ऊपरी आहर शुरू करवाए

8. बढ़ती उम्र के अनुसार शिशु कि ऊपरी आहर कि मात्रा बढ़ाना जरुरी है

No comments:

Post a Comment

Thanks for Comment.