जितनी तेजी से दुनिया इन्टरनेट से जुड़े  रही है उससे तेजी से हैकर्स के लिए लोगो कि निजी लाइफ में झांकने के मौके खुल रहे है! आज कल हर चीज इन्टरनेट या तकनीक से जुडी होती है, वो चाहे आपकी कार हो आपका बैंक अकाउंट यार फिर आपके महत्वपूर्ण कागजात हैकर्स के लिए आज इं सब चीजो को चुराना काफी आसान हो गया है ! आपने घर में बैठ कर और सिर्फ कंप्यूटर और इन्टरनेट के जरिय ये हैकर्स आपको कैसी भी चपत लगा सकते है आपका पर्सनल डाटा चुरा सकते है या आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकते है इसीलिए जितना हो सके ऑनलाइन सुरक्षा का ध्यान रखिये! अभी साल 2015 में कई बार ऐसी घटनाये हुई जिन्होंने इन्टरनेट कि दुनिया को हिला कर रख दिया तो ऑनलाइन नजर डालते है, इन्टनेट के जरिय हुई सेधमारी के किस्से!

ईमेल हैकिंग

किसी कि निजी जानकारी हासिल करने के इरादे से ईमेल को हैक किया जाता है ईमेल हैकिंग आजकल बहुत आसान हो गया है गूगल पर ही सर्च करे, तो सैकड़ो ऐसी वेबसाइट मिल जायगी जो किसी का ईमेल हैक करने के तरीके बताती है ‘किलागर’ जैसे फ्री सॉफ्टवेर को किसी भी कंप्यूटर में इंस्टाल करना बहुत आसान है इसके बाद उस कंप्यूटर में टाइप किय गए हर शब्द पर नजर राखी जा सकती है!

बैंक अकाउंट हैकिंग

ऑनलाइन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग आजकल आम बात हो गई है और इसी के साथ बैंक अकाउंट कि डिटेल हैक करके अकाउंट से पैसा निकालने कि घटनाये भी सुनने को मिलती रहती है! इस तरह कि हैकिंग से बचने के लिए ही बैंक अक्सर आपने ग्राहकों को चेतावनी जरी करते रहते है कि किसी भी अनजान फोन करने वाले को आपने बैक अकाउंट से संबंधित जानकरी न दे

वेबसाइट हैकिंग 

किसी वेबसाइट को हैक करके उस पर आपतिजनक बाते डालना एक अलग तरह कि हैकिंग है इस तरह कि हैकिंग का उद्देश्य संबंधित वेबसाइट या विभाग को नुकसान पहुँचाना होता है! सरकारी वेबसाइट पर इस तरह कि हैकिंग अक्सर होती है!

कंप्यूटर हैकिंग


किसी के कंप्यूटर या लैपटॉप को हैक करके उसमे मौजूद सारी जानकारी हासिल करना कंप्यूटर हैकिंग कहलाता है! किसी के कंप्यूटर में  उसकी निजी और व्यावसायिक, सभी  तरह कि जानकारी होती है ऐसे में किसी का कंप्यूटर हैक करके उसको भारी नुकसान पहुचाया जा सकता है!

एथिकल हैकिंग


हैकिंग के मामले में यही एक सकारात्मक हैकिंग कही जा सकती है! इसमें किसी सिस्टम को सिर्फ इसलिए 

हैक किया जाता है ताकि उसमे मौजूद कमियों को ढूंढ़कर उन्हें दूर किया जा सके कई बार राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों में पुलिस और सुरक्षा बल एथिकल हैकिंग का सहारा लेते है!

कार हैकिंग

कर कम्पनी fiat को 1.4 मिलियन Chrysler करे बाजार से वापस लेनी पड़ी थी! इसकी  वजह थी कर कि अत्याधुनिक तकनीक कर में नैविगेटर फोने कनेक्शन और वाई-फाई  स्पॉट था जो इन्टनेट से जुड़ा था हैकर्सइस कर को आसानी से हैक कर लेते थे और आपनी जगह से हिले बिना कर का पूरा कंट्रोल हासिल कर लेते थे इतना ही नहीं वो कर के ब्रेक्स और स्पीड भी कंट्रोल कर सकते थे इस अत्याधुनिक और खतनाक फीचर कि वजह से हैकर्स करो को चोरी किया!

FireFox वेबब्रोजर भी हुआ हैक 


कंप्यूटर के लिए सुरक्षा देने वाली कम्पनी FireFox को भी हैकर्स ने नहीं छोड़ा! उसकी साईट पर दिखें वाली विज्ञापन में से एक हैकर्स कि मदद के लिए डाली गई थी! जैसे ही लोग उस साईट को खोलते हैकर्स उस Computer को हैक कर लेते और सबसे अचरज कि बात ये थी कि यूजर्स को इसकी भनक तक नहीं लगती थी! उम्मीद है दोस्तों आप सभी को आज मालूम हो गया होगा कि हाकिंग क्या है और इसके कार्य क्या है इस पोस्ट से रिलेटेड आप को कोई प्रश्न हो तो आप हमें जरुर कमेन्ट बॉक्स से भेजे और हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे कमेन्ट करे शेयर करे थान्कू सो मच फ्रेंड्स मिलते है आगले पोस्ट में तबतक के लिए गुड बाय!