दोस्तों आज हम जानेंगे कि हैकिंग कितने प्रकार के होते है और क्या क्या कार्य है मुख रूप से हैकिंग 3 प्रकार के होते है (1) White Hat Hacker, (2) Black Hat Hacker (3) Grey Hat Hacker ये है हैकिंग के मुख प्रकार अब आइये थोडा विस्तार से जान लेते है

वाइट हाट हैकर (White Hat Hacker):-  

वाइट वाइट हाट हैकर ओ है जो कंप्यूटर और नेटवर्क सिस्टम में एक्सपर्ट होता है ऐसे हैकर साइबर (cyber) वर्ल्ड के पुलिस कहलाते है ऐसे हैकर्स का कम होता है सिक्यूरिटी सिस्टम पर अटैक करने वाले हैकर को रोकना या ढूंढ़ निकलना ये हच्केर्स सिस्टम को हैक होने से बचाते है और सिस्टम को सुरक्षित रखते है White Hat Hacker एक प्रकार से लीगल है

ब्लैक हाट हैकर (Black Hat Hacker):- 

ऐसे हैकर्स बिना किसी परमिशन के सिस्टम पे अटैक करते है और सिस्टम को नुकसान पहुचाते है ऐसे हैकर्स सिस्टम कि सिक्यूरिटी तोड़ने में माहिर होते है इन हैकर्स को पहले से ही पता होता है कि सिस्टम में कैसे घुसना है और क्या करना है Black Hat Hacker को अच्छी तरह का नॉलेज होने कि वजह से वोह सिस्टम में घुसने के लिए सिस्टम में कोई न कोई कमी जरुर ढूंढ़ निकलाते है फरे चाहे सिस्टम कितना भी स्ट्रोंग और सेकोउर हो क्यू न हो ये एक प्रकार इस  इलीगल है किसी के सिस्टम में घुसना उसका सारा डाटा को नुकसान करना उनकी पर्सनल  जानकारी हासिल करना कोई गोरमेन्ट वेबसाइट को हैक करना ये सब इलीगल है

ग्रे हाट हैकर (Grey Hat Hacker):- 

ये हैकर्स आपने हुनर से हैकर कहलाते है उनका कोई फिक्स नहीं होता कुछ टाइम लीगल काम करते है तोह कुछ टाइम इल्लेगली काम करते है ग्रे हाट हैकर, Grey Hat Hacker, White Hat Hacker, और Black Hat Hacker से क्रॉस होते है हमारे हिसाब ये हम लोगो को Grey Hat Hacker हैकिंग सीखना चाहिए क्योकि वक्त अनुसार सभी काम कर सकते है दोस्तों हैकिंग करना गलत नहीं है बस उसका गलत इस्तेमाल मत कीजिये जैसे बैंक अकाउंट हैक करना ये गलत बात है किसी कि पर्सनल जानकरी छातीग्रस्त करना गलत है उम्मीद है दोस्तों आप सभी लोग हैकिंग के प्रकार कौन कौन से है और इसके क्या क्या कार्य है आप सभी लोग अच्छी तरह से जान गए होंगे! इस पोस्ट से रिलेटेड आप को कोई प्रश्न हो तो आप हमें जरुर कमेन्ट बॉक्स से भेजे और हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे कमेन्ट करे शेयर करे थान्कू सो मच फ्रेंड्स मिलते है आगले पोस्ट में तबतक के लिए गुड बाय!