Latest Updates

Wednesday, June 07, 2023

ई - मुलाकात सिस्टम क्या है ? कैसे करे इसका प्रयोग...

ई - मुलाकात सिस्टम क्या है ?

किसी भी अपराध के कारण जेल में बंद किये गए कैदियों से उनके परिजन ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात कर सकते है। यहाँ प्रक्रिया ई-मुलाक़ात कहलाती है। इसके अलावा कैदियों के परिजन कैदियों से मिलने के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है। कैदियों के परिजन एंड्राइड मोबाइल फोन, लैपटॉप या कम्प्यूटर का इस्तेमाल करके इंटरनेट के माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जेल में कैदी से वीडियो कॉल या मिलने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है। भारत सरकार द्वारा ई-मुलाकात करने की सुविधा समस्त राज्यों में उपलब्ध कराई गई है। राज्य के सभी उम्मीदवार इस सुविधा का लाभ उठा सकते है।

ई-मुलाकात सिस्टम 2023 हाईलाइट्स

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको ई-मुलाकात सिस्टम और इससे जुडी कुछ विशेष जानकारी साझा करने जा रहें है। इन जानकारियों को आप नीचे दी गई सारणी के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। ये सारणी निम्न प्रकार है –

आर्टिकल का नामई-मुलाकात सिस्टम”
साल2023
पोर्टल का नामemulakat system
उद्देश्यकैदियों और उनके परिजनों की मुलाकात
ऑनलाइन वीडियो कॉल द्वारा कराना
लाभार्थीकैदी एवं उनके परिजन
आवेदन मोड़ऑनलाइन
आधिकारिक पोर्टलeprisons.nic.in
ई-मुलाकात सिस्टम

जेल में कैदी से वीडियो कॉल या मिलने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

वे उम्मीदवार जिनका कोई परिजन जेल में बंद है और वे उससे वीडियो कॉल या मिलने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो वे हमारे द्वारा बताई गई प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते है। रजिस्ट्रेशन करने की प्रोसेस हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहें है। आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते है। जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया –

  • सबसे पहले नेशनल प्रिजन इनफार्मेशन पोर्टल (NPIP) की आधिकारिक वेबसाइट eprisons.nic.in पर जाएँ।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर ही आपको eMulakat का ऑप्शन दिखाई देगा, उस ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर फॉर्म खुल जाएगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है।
e-mulakat system
ई-मुलाकात सिस्टम
  • इस फॉर्म में आपको मिलने वाले और जिससे मिलना है दोनों की डिटेल्स भरनी होंगी।
  • दोनों की सारी डिटेल्स भरकर आपको कैप्चा कोड भरना होगा।
  • उसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आपकी ई-मुलाक़ात सिस्टम रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी हो जाती है।

विजिट स्टेटस कैसे देखें ?

यहाँ हम आपको Visit Status Check Process कुछ आसान से स्टेप्स के माध्यम से बताने जा रहें है। इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से विजिट स्टेटस चेक कर सकते है। जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया –

  • Visit Status Check करने के लिए सबसे पहले ई-मुलाकात की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज पर आपको Visit Status का विकल्प दिखाई देगा, उस विकल्प पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है।
emulakat system
ई मुलाकात सिस्टम
  • इस पेज में आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आपको Search के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने विजिट स्टेटस खुलकर आ जायेगा।
  • इस प्रकार आपकी विजिट स्टेटस देखने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

ग्रीवांस दर्ज कैसे करें ?

अगर आपको किसी प्रकार की कोई भी शिकायत है और आप ऑनलाइन शिकायत दर्ज करना चाहते है तो आप हमारे द्वारा दी गई प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से शिकायत दर्ज कर सकते है। जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया –

ग्रीवांस दर्ज करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले (NPIP) की आधिकारिक वेबसाइट eprisons.nic.in पर जाएँ। 
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको Grievance का विकल्प दिखाई देगा, उस विकल्प पर क्लिक करें।
emulakat system – “ई-मुलाकात सिस्टम”
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर शिकायत दर्ज करने के लिए फॉर्म खुल जाएगा।
  • आपको इस फॉर्म में शिकायतकर्ता डिटेल्स और शिकायत की डिटेल्स दोनों दर्ज करनी होंगी।
  • उसके बाद आपको फॉर्म में नीचे दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको Send के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आपकी शिकायत सम्बंधित विभाग में भेज दी जाएगी।

ई-मुलाकात सिस्टम 2023 से सम्बंधित कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

emulakat system क्या है ?

भारत सरकार द्वारा कैदियों और उनके परिजनों की मुलाकात वीडियों कॉल या रजिस्ट्रेशन करके मिलने के लिए emulakat system शुरू किया है।

ई-मुलाकात सिस्टम पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें ?

emulakat system पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल पर जाएँ। होम पेज पर फीचर्स के सेक्शन में आपको एनपीआईपी लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। अगले पेज में आपके सामने लॉगिन फॉर्म खुलेगा। आपको फॉर्म में डिटेल्स भरनी होंगी। इस प्रकार आप लॉगिन कर सकते है।

अगर आप जेल में कैदी से वीडियो कॉल या मिलने के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो आप ई-मुलाकात सिस्टम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

हेल्पलाइन नंबर

जैसे कि हमने इस लेख में आपसे emulakat system (ई-मुलाकात सिस्टम) और कैदियों से मिलने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023 से जुडी समस्त जानकारी साझा की है, यदि आपको इन जानकारियों के अलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप आधिकारिक पोर्टल पर विजिट कर सकते है। इसके अतिरिक्त आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते है। हम आपके सभी प्रश्नों के उत्तर अवश्य देंगे। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहायता मिलेगी।

Wednesday, June 07, 2023

ट्रेन के पीछे एक्स लिखा होने का कारण जाने...

ट्रेन के पीछे एक्स लिखा होने का कारण  जाने...



ट्रेन के पीछे एक्स क्यों लिखा होता है? 

एक्स का चिह्न ट्रेन के लिए विशेष तौर पर रेलवे यात्रियों और कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण होता है। यह संकेत देता है कि ट्रेन के बाद और अगले गाड़ियों के बीच कोई संपर्क नहीं होना चाहिए, और ट्रेन को पीछे से सुरक्षित रखने के लिए विशेष सावधानियां अपनानी चाहि

यह चिह्न रेलवे प्लेटफार्म पर स्थानांतरण कर्मियों को ट्रेन के प्रवेश और निकास स्थान को सुरक्षित रखने में मदद करता है। यह उन्हें बताता है कि किस बिंदु से ट्रेन आ रही है और वे अपनी स्थिति को सुरक्षित रख सकते हैं। इसके अलावा, ट्रेन के पीछे 'X' चिह्न रेलवे स्टेशनों और यात्रियों के लिए उपयोगी होता है क्योंकि यह उन्हें बताता है कि ट्रेन का प्रवेश द्वार किस दिशा में होने वाला है।


यह चिह्न विभिन्न देशों में विभिन्न रंगों और आकारों में हो सकता है, लेकिन एक्स या एक्स्ले (X या AXLE) चिह्न सबसे आम हैं। इस तरह के चिह्नों का उपयोग ट्रेनों के लिए सुरक्षा और नियमितता को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है।

Wednesday, June 07, 2023

Chat GPT क्या है? इससे पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं ?

Chat GPT क्या है? इससे पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं ?



ChatGPT एक भाषा मॉडल है जिसे OpenAI द्वारा विकसित किया गया है। यह एक AI (Artificial Intelligence) प्रौद्योगिकी है जो मानव-मशीन संवाद को समझती है और तकनीकी या जनरल ज्ञान सवालों का उत्तर देने की कोशिश करती है। यह इंटरनेट या अन्य संचार माध्यमों के माध्यम से संचार कर सकता है और आपकी सहायता कर सकता है विभिन्न विषयों पर जानकारी प्रदान करने में।

इसका उपयोग कई तरीकों से किया जा सकता है, जैसे कि वेबसाइटों, एप्लिकेशनों, चैट बॉट्स, और अन्य सामरिक प्रयोगों में इस्तेमाल किया जा सकता है।

ChatGPT से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हो सकते हैं। यदि आप इसका उपयोग किसी ऐप या सेवा के लिए कर रहे हैं, तो विकसक के अनुसार आपको विनियमित रूप से किया गया भुगतान मिल सकता है। इसके अलावा, यदि आपके पास एक वेबसाइट है जिसमें ChatGPT का उपयोग किया जाता है, तो आप विज्ञापनों के माध्यम से राजस्व उत्पन्न कर सकते हैं। इसके लिए आपको विज्ञापन नेटवर्क सेवा के साथ साझा करना होगा और आपको विज्ञापनों के प्रदर्शन पर भुगतान मिल सकता है।

ध्यान दें कि पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हो सकते हैं और ChatGPT केवल उनमें से एक है। आपकी वेबसाइट, ऐप, या सेवा की उपयोगिता, उपयोगकर्ता बेस, और अन्य कारकों पर निर्भर करेगा कि आप कैसे पैसे कमा सकते हैं।

लेख लेखन: यदि आप अच्छे लेखक हैं, तो आप वेबसाइटों और ब्लॉग्स के लिए लेख लिखकर पैसे कमा सकते हैं। आप निश्चित विषयों पर लेख लिखकर वेबसाइटों को सामग्री प्रदान कर सकते हैं और उन्हें अपने अधिकारियों को बेच सकते हैं।

अनुवाद सेवाएं: यदि आप दो भाषाओं में लोगों के बीच अनुवाद करने में निपुण हैं, तो आप अनुवाद सेवाओं के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं। वेबसाइटों, किताबों, दस्तावेज़ों, और अन्य सामग्रियों के लिए अनुवाद करने के लिए आपको भुगतान मिल सकता है।

उत्पाद/सेवा विक्रय: यदि आपके पास कोई उत्पाद या सेवा है जिसे आप ऑनलाइन विक्रय करना चाहते हैं, तो आप इंटरनेट के माध्यम से अपने उत्पादों को बेचकर पैसे कमा सकते हैं। आप अपनी खुद की ईकॉमर्स वेबसाइट बना सकते हैं या प्लेटफॉर्म्स जैसे कि ईबे, एमेज़ॉन, या अलीबाबा पर अपने उत्पाद बेच सकते हैं।

फ्रीलांसिंग: यदि आप किसी विशेष क्षेत्र में माहिर हैं, जैसे कि वेब डिज़ाइन, ग्राफिक्स डिज़ाइन, मार्केटिंग, लेखन, या किसी अन्य क्षेत्र, तो आप फ्रीलांसिंग करके पैसे कमा सकते हैं। विभिन्न प्लेटफॉर्म्स जैसे कि Upwork, Freelancer, और Fiverr आपको अपनी क्षमताओं का उपयोग करके क्लाइंटों के लिए काम करने का अवसर प्रदान करते हैं।
Sunday, July 11, 2021

GB WhatsApp Apk 2021

GB WhatsApp Apk 2021 [Updated] Anti-Ban Download Free!



जीबी व्हाट्सएप APK WhatsApp का मॉड वर्जन है जिसमें कई सारे Advance Features मिलते है तो जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करें और पाए Hide Last Seen जैसे बेहतरीन फीचर्स। 

जीबी व्हाट्सएप Users को बहुत ही बेहतरीन Features Provide करता है। क्या आप भी अपनी WhatsApp Chatting को और भी ज्यादा मज़ेदार बनाना चाहते है?.. तो इसके लिए GB WhatsApp एप में आपको बहुत से Cool Features मिलेंगे। इन Cool Features का Use करने के लिए आपको जब व्हात्सप्प अपने Phone में Download करना होगा। जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें के बारे में जानने से पहले इसकी Full Information पर एक नजर डाल लें।

File Name GB WhatsApp
Downloads 2,000,000+
Type Free
Last Updated Today
App Version Latest
App Size 43 MB


तो आइए जानते है WhatsApp GB Download के बारे में इन हिंदी…

Download GB WhatsApp/ जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड

Download Now

दोस्तों जब भी आपको कोई App Download करना होता है तो आप जल्दी से अपने Mobile के Play store को Open कर लेते है जहाँ से आप कोई सा भी App Download कर सकते है लेकिन…

… GBwhatsapp एक Third Party App है जो आपको Play Store पर नहीं मिलेगा।


जीबी व्हाट्सअप के नए-नए Updates आते रहते है। इसलिए अगर आप भी जब व्हात्सप्प प्रो वर्जन प्राप्त करना चाहते है तो इस App को Update करते रहना पड़ता है। जब व्हात्सप्प डाउनलोड करना बेहद आसान है। GB WhatsApp Download Karne Ke Liye और जीबी व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें जानने के लिए नीचे दी गई Steps को Follow करे।

Go To Your Phone Setting – अपने Phone की Setting में जाए Setting में Security पर Click करे।

  • Unknown Sources – यहाँ आपको Unknown Sources के Option को Enable करना है।
  • Download Apk File – Unknown Sources को Enable करने के बाद अपने Phone में Application को Install करे।
  • Open The Application – अब App को Open करके अपने Mobile Number Enter करे।
  • Verify Your Phone Number – Phone Number Enter करने के बाद यह आपके Phone Number को Otp के Through Automatically Verify करेगा।

अब आप अपने Phone में GB WhatsApp का Use कर सकते है।

तो इस तरह आप अपने Phone में जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड 2020 और Latest जीबी व्हाट्सएप्प एप्प डाउनलोड कर सकते है।

GB WhatsApp Pro यह WhatsApp का नया वर्जन है जिसे इसके सर्वश्रेष्ठ संस्करणों में से एक माना गया है इसमें आपको व्हाट्सएप जीबी के पुराने संस्करणों से Advance Features मिलेंगे।

क्या आपने GB WhatsApp Download कर लिया है तो जीबी व्हाट्सएप्प डाउनलोड करने के बाद आप अपने अनुसार इसकी Setting करके Use कर सकते है।

जीबी व्हाट्सएप for Android

क्या आप Original WhatsApp चलाकर बोर हो गए है?.. और अब Interesting Features का Use करके WhatsApp चलाना चाहते है। हाँ?..

तो आप JB व्हाट्सएप को एक बार जरूर आजमाएं लेकिन इसके पहले GB WhatsApp Ke Baare Mein और GB WhatsApp Apk Download के बारे में पूरी तरह से जान ले की यह क्या है?…

जीबी व्हाट्सएप एप Original WhatsApp का ही एक New Version है, लेकिन जो Features आपको WhatsApp में मिलते है उससे भी कही ज्यादा Features इसमें आपको मिलते है। तो चलिए जानते है GB WhatsApp Latest Version के बारे में

वैसे तो इसके Functions Original WhatsApp की तरह ही है, लेकिन Features की बात करे तो इतने Features Original WhatsApp में भी आपको नहीं मिलेंगे। इसके Popular होने का सबसे बड़ा कारण इसके सबसे Best Feature “Status” है।

JBI WhatsApp एप्लीकेशन भी WhatsApp की तरह ही है जिससे आप किसी को Message Send कर सकते है, Photo Send कर सकते है, Audio-video, Files, Group Chat कर सकते है, यानि की हम यह कह सकते है की WhatsApp Communication के सभी Mod इसमें Available है लेकिन इतने ज्यादा Features ही इसे Original WhatsApp से अलग बनाते है।

तो यह थी GB WhatsApp Ki Jankari अब जानते है GBWhatsApp Download के स्टेप्स के बारे में

Features of जीबी व्हाट्सएप

जीबी व्हाट्सएप 2021 के Best Features Users को इसका इस्तेमाल करने पर मजबूर कर देते है। वाकई में यह Features बहुत ही कमाल के है।

अगर आप भी एक बार इनका Use करेंगे तो यह आपको बहुत पसंद आएँगे। तो अभी जब व्हात्सप्प डाउनलोड २०२१ करें और पाए Latest New Added Features.

whatsapp features

  • Broadcast: इसमें आप 600 Contact का Broadcast बना सकते हो, जबकि Original WhatsApp में आप 250 का ही Broadcast बना सकते थे।
  • Images Limit: इसमें एक साथ आप 90 Images Send कर सकते हो। Original WhatsApp में सिर्फ 10 Images ही Send होती थी।
  • Hide Last Seen And Call Disable: किसी Specific Contact के लिए Call Disable भी कर सकते है और Specific Contact के लिए Last Seen भी Hide कर सकते है।
  • Different Colour Theme: आप इस ऐप के लिए Colour Theme भी Download कर सकते है और अलग-अलग तरह की Colour Theme लगा सकते है, जबकि Original WhatsApp में सिर्फ White Theme ही थी।
  • Hide Blue Tick: इसमें आप Blue Tick भी Hide कर सकते है।
  • Videos Limit: इसमें 30 Mb की Video Send कर सकते है, जबकि Original WhatsApp में सिर्फ 16 Mb ही कर सकते थे।
  • Pin Lock: Personal Chat पर Pin Lock भी Set कर सकते है, ताकि कोई भी उसे ना पढ़ पाये।
  • Set Auto Reply: Auto Reply भी Set किया जा सकता है। यानि की आप जब Busy हो तो Auto Reply का Use सकते है।
  • Different Message Notification Icon: आप Message Notification के लिए 16 नए Icon का Use कर सकते हो।
  • Contact Limit: इसमें आप 600 Contact रख सकते है, जबकि WhatsApp में सिर्फ 250 Contact ही रख सकते थे।
  • Edit Image Before Sharing: आप Image को Share करने से पहले Edit भी कर सकते है।

तो दोस्तों यह थे वो Features जो GB व्हाट्सएप डाउनलोड करने पर मिलते है। यह Users को बहुत पसंद आते है इन्हीं की वजह से यह इतना Popular है।

क्या आप भी इन Features का Use करना चाहते है ?.. इसके लिए आपको इसकी एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी। तो देर ना करते हुए जानते है GB WhatsApp डाउनलोड कैसे करें।

Settings of जीबी व्हाट्सएप

GB WhatsApp Ki Setting और जीबी व्हाट्सएप अपडेट करने के लिए आपको आगे इसकी सबसे जरुरी Setting के बारे में बता रहे है।

Media Sharing : जब व्हाट्सएप्प की Setting में जाकर आप यह Setting कर सकते है की आपके द्वारा Upload की गई Maximum और Minimum Picture और Video कैसी हो सकती है। इसमें Maximum Video Upload Limit 50mb और Audio Limit 100mb है।

media icon

Auto Rply Message : अगर आप Busy रहते है तो आप इस Setting का Use कर सकते है। आप इसमें अपना Message लिख सकते है और जब आप Busy है तो यह Message अपने आप ही Send हो जाता है।

    auto rply 2

Lock : इस Setting से आप अपनी Personal Chat को Hide कर सकते है।

lock icon

Change App Fonts : अगर आपको Font Style Change करना पसंद है जिससे की आपके GB WhatsApp के Fonts अलग Style में हो जाये तो यहाँ आपको बहुत से तरह के Font Style मिलेगी।

Themes : इस App में आपको Unlimited Themes मिलेगी Theme Store में जाकर आप बहुत सी तरह की Theme Change कर सकते है।themes

Other Mods : इस Option में आप और भी बहुत सी तरह की Setting कर सकते है। इसमें आप Launcher Icon को भी बदल सकते है और Notify bar Icon, Always Online, Backup Data आदि की Setting कर सकते है।

mod icon

तो इस तरह की Setting आप Gb Whatsapp में कर सकते है।

चलिए अब जानते है की इसे Use करने का तरीका क्या है।

Uses of जीबी व्हाट्सएप

अब आपके Phone में जीबी व्हाट्सएप डाउनलोडिंग Complete हो गई है तो अब आप इसका Use कर सकते है।

लेकिन क्या आपको पता है की GB WhatsApp Kaise Chalate Hai

अगर नहीं पता तो आगे जानिए…

  • Open App : सबसे पहले अपने Mobile में जीबीव्हाट्सएप App को Open करे।
  • Chats : यहाँ आपको Chats का Option दिख रहा होगा। इस Option में वो Message होते है जो आपने आपके Friend को किये हो या आपको किसी ने Message किया हो यानि की इसमें आपकी Chat रहती है।
  • Status : GB WhatsApp का यह Option Status के लिए होता है। आप Status पर 30 Second के Video, किसी तरह का Photo लगा सकते है। इसमें Photo और Video की Limit 30 होती है मतलब आप GB WhatsApp में 30 Status तक भी लगा सकते है। यह Option GB WhatsApp का सबसे Best Option है।
  • Calls : आप Calls में देख सकते है की किसने आपको Video Call की है और किसने Voice Call किया है और अगर आपने भी किसी को Call किया है तो वो भी इसमें दिख जाएगा।
  • Video Call Option : अगर आपको किसी से Video Call करनी है तो आप इस पर Click करके कर सकते है।
  • Voice Call Option : यदि आप किसी को Voice Call करना चाहते है तो इस Option से कर सकते है यह Voice Call करने के लिए होता है।
  • Select Contact : यदि आपको अपने WhatsApp Contact में किसी को Message करना है तो आप इस Option से कर सकते है।

ऐसे आपको अपने GB WhatsApp का Use करना है। Friends आप जब इसका Use करेंगे तो और भी अच्छे से GB WhatsApp चलाना सीख जाएँगे।

जैसा की हमने आपको ऊपर बताया की इसके नए Updates आते रहते है। जिसमें और भी नए तरह के Features मिलते है।

तो अगर आपके Phone में भी GB WhatsApp का Update आ रहा है तो आप भी इसे ज़रुर Update कर ले।

जीबी व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें

यदि आप जीबी व्हाट्सएप अपडेट 2021 का न्यू वर्जन पाना चाहते है तो अपने Phone में GB WhatsApp के Latest Version इस्तेमाल करने के लिए आपको इसे Update होगा, तो इसके लिए आपको आगे Step By Step Process बतायी गई है।

  • Open GB WhatsApp – सबसे पहले अपने Phone में GB WhatsApp Open करे।
  • Click Three Horizontal Lines – इसके बाद आपको Three Horizontal Lines दिखेगी उस पर Click करे।
  • Tap On Setting Option – अब आपको GB WhatsApp Ki Setting के Option पर Click करना है।
  • Tap On Updates Option – GB Setting में आपको Updates के Option पर Click करना है।
  • Click Check For Updates – अब Check For Updates पर Click करे।
  • Update GB WhatsApp – अब अगर यहाँ App का नया Version होगा तो आपको Notification Show करेगा। अगर यहाँ आपको Latest Version दिखता है तो आप Use Update कर सकते है।

तो इस तरह आपने जाना GB WhatsApp Kaise Update Kare. इस तरह से आप अपने पुराने जीबी व्हाट्सएप 2016, 2020 व 2021 इत्यादि वर्जन्स को New Version में अपडेट कर सकते है।

Friends क्या आप भी GB WhatsApp के फ़ायदों को प्राप्त करना चाहते है। यह फायदे आपके GB WhatsApp चलाने के Interest को दोगुना कर देगा।

Benefits of GB WhatsApp

GB WhatsApp के इन्हीं फ़ायदों की वजह से Users द्वारा इसका इतना Use किया जाता है तो चलिए देर ना करते हुए जानते है इन फ़ायदों के बारे में।

gb whatsapp benefits

  • आप GB WhatsApp को अपने अनुसार Customize भी कर सकते है।
  • जहाँ WhatsApp में आपको बड़ी Size की File और Folder Send करने में परेशानी होती थी और समय भी बहुत लगता था वहीं Gb WhatsApp में बहुत ही Easily बड़ी Size की File और Folder को आप Send कर सकते है।
  • अगर आप किसी को Message करते है और यदि आप उस Message को Delete करना चाहते है की सामने वाला उस Message को ना पढ़ पाये तो आप अपने किये हुए Message को Delete भी कर सकते है। जिसके बाद वह Message Delete हो जाएगा।
  • आप अपने Status को लिखने के लिए 250 Words का Use कर सकते है। जबकि Original WhatsApp में सिर्फ 139 Words का Use कर सकते थे।
  • आपको इसका एक फायदा यह भी होता है की आप इसमें 30 Mb से ज्यादा की File और Data को भेज सकते है। जबकि पुराने WhatsApp में सिर्फ 20 Mb की File भेजी जा सकती थी।

तो यह है वो फ़ायदे जो आपको GB WhatsApp का Use करने पर मिलते है।

GB WhatsApp को Use करने पर आप इतने फायदे प्राप्त कर सकते है और इतने सारे Features का Use कर सकते है लेकिन क्या आपको पता है यह आपके लिए Harmful है या नहीं।

यानि की इससे आपको नुकसान भी हो सकते है जो आपने शायद ही सोचे होंगे।

Disadvantages of GB WhatsApp

यहाँ हम आपको कुछ ऐसे कारण बताएँगे जिसकी वजह से आपके लिए GB WhatsApp Use करना खतरे से भरा हो सकता है।

gb whatsapp cons

  • GB WhatsApp में किसी तरह का कोई Automatic Update नहीं आता है।
  • GB WhatsApp Play Store और App Store पर उपलब्ध नहीं है क्योंकि यह Policies और Rules को Follow नहीं करते है।
  • इसमें End To End Encryption नहीं होता है मतलब की यह बिल्कुल भी Secure नहीं है।
  • आप जो Messages Share कर रहे है वह Secure नहीं है इस बात की कोई Surety नहीं है की आप जो Message Share कर रहे है वह किसी Third Party Server के पास नहीं जा रहा हो।
  • GB WhatsApp कम Secure Hosted Servers के कारण Virus जैसे की Malware और Spyware को Inject करता है। यह Virus आपके Data के लिए हानिकारक होते है और आपके Data को नुकसान भी पहुँचाते है।

तो GB WhatsApp इस्तेमाल करने से इस तरह के नुकसान भी होते है। जो की आपके और आपके Device के लिए खतरे से खाली नहीं होते इससे आपका Personal Data भी Secure नहीं रहता है।

Conclusion

तो दोस्तों GB WhatsApp Kaise Download Karen के बारे में दी गयी स्टेप बाय स्टेप जानकारी को फॉलो करके अब आप भी GB WhatsApp के इन नए Features का मजा ले सकेंगे और अपने WhatsApp चलाने के Interest को और भी बढ़ा सकेंगे।

तो दोस्तों यहाँ आपको जीबी व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करें? के बारे में पूरी जानकारी मिली

कैसी लगी दोस्तों आपको यह Post Comment Box में Comment करके बताए साथ ही इस पर आपके कोई सुझाव है तो वो भी ज़रुर बताए।

अगर आपका कोई Friend GB WhatsApp चलाना चाहता है तो इस Post को उनके साथ Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter पर Share करना ना भूले।

Thank You.

Sunday, July 11, 2021

Android फोन में प्ले स्टोर डाउनलोड करने का तरीका

प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें – Android फोन में प्ले स्टोर डाउनलोड करने का तरीका।



सभी Android फोन में Play Store पहले से ही आता है अगर आपके फोन में यह नही है तो आप हमारी इस पोस्ट में दी गयी प्ले स्टोर डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें यह जान सकते है।

क्या आप भी अपने Android फोन में प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें यह जानना चाहते है तो आप इसे हमारी इस पोस्ट में बताई गई स्टेप्स के माध्यम से बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है। बस आपको इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना होगा जिसमें हम आपको Play Store Download Kaise Kare के बारे में बताएँगे और साथ ही साथ Google Play Store Kya Hai यह जानकारी भी देंगे।

Play Store Google की एक सर्विस है जहाँ पर आपको बहुत सारे Apps मिल जायेंगे जिन्हें आप अपने एंड्राइड फोन में प्ले स्टोर Search करके Download और Install कर सकते है। हालाँकि इसके लिए आपके फोन में प्ले स्टोर डाउनलोड एप्प इनस्टॉल होना चाहिए। पूरे विश्व में सबसे ज्यादा App Download गूगल प्ले स्टोर से ही होते है। आप इससे Game, Education, Entertainment, Photo Edit, Music आदि विभिन्न तरह के एंड्राइड ऐप Download कर सकते है।

वर्तमान में लाखों लोगों के पास आपको Android Mobile मिल जायेगा क्योंकि यह अन्य मोबाइल फोन से सस्ते तो होते ही है साथ ही इनमें आपको कई बेहतरीन Features भी मिलते है। प्रत्येक एंड्राइड फोन में Play Store पहले से इनस्टॉल आता है जिसमें आपको विभिन्न तरह के Free और Paid Application मिलते है। लेकिन अगर जाने अनजाने आपके मोबाइल से प्ले स्टोर Delete या Uninstall हो जाए तब आप उसे कैसे डाउनलोड करेंगे।

तो हम आपको Paly प्ले स्टोर डाउनलोड करने का तरीका बता रहे है। अगर आपको प्ले स्टोर डाउनलोड करना है तो आइये जानते है Google Play Store क्या है, Android मोबाइल में कैसे प्ले स्टोर डाउनलोड करें और Google Play Store Kaise Update Kare आसान चरणों द्वारा।

प्ले स्टोर

Play Store Google द्वारा दी गयी एक Service है जहाँ पर आपकी जरूरत के हिसाब से विभिन्न तरह के Application डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। हालाँकि Google की किसी भी सर्विस को Use के लिए सबसे पहले आपको Google Account बनाना होगा। अगर आपके पास Gmail ID है तो आपको Google Account Create करने के लिए Gmail ID देनी होगी। एक बार Google Account Create होने के बाद आपको अलग से Play Store के लिए अकाउंट नही बनाना पड़ेगा, बस आपको प्ले स्टोर एप्प इनस्टॉल करना है।

Google Play Store दुनिया का सबसे बड़ा App Store प्लेटफॉर्म है। इस पर ऐप्स डाउनलोड करने के अलावा आप अपने किसी भी Android App कोअपलोड कर सकते हो, लेकिन इसके लिए आपको Google को पैसे देने होंगे। Play Store से आप Free Apps और Paid Apps भी Download कर सकते हो Paid Apps यानी आपको Premium वाले एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए पैसे देने होंगे, तो बस फिर प्ले स्टोर डाउनलोड कीजिये और फिर अपने मोबाइल में प्ले स्टोर इनस्टॉल करें।

प्ले स्टोर अप्प की Ranking 4.0 है Play Store को Install करने वालो की संख्या 5,000,000,000 से भी ज्यादा है जिससे इसकी लोकप्रियता का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। तो क्या आपको भी Play Store Download Karna Hai तो चलिए हम आपको बताते है।

प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें

बहुत से ऐसे लोग है जो अपने फोन में Play Store Install करना चाहते क्योंकि कई बार गलती से हमसे Play Store Uninstall हो जाता है। फिर हमे पता नही होता की कैसे Play Store को दोबारा से Download कर सकते है। तो अब आप बेफिक्र जाईये, क्योंकि Google Play Store को Download करना बहुत ही आसान है। आप इसे हमारे इस पेज पर दी गयी प्ले स्टोर डाउनलोड लिंक के द्वारा आसानी से अपने फोन पर दोबारा से प्राप्त कर सकते है।

अगर आपको प्ले स्टोर एप्प डाउनलोड करना नही आता है तो हम आपको Play Store Download Karne Ka Tarika बता रहे है जिनको Follow करके आप Play Store Download कर सकते है तो बस निचे बताये गए चरणों का पालन करके ओनली प्ले स्टोर डाउनलोड कीजिये वो भी आसानी से।
  • सभी Android फोन में Play Store पहले से ही इनस्टॉल आता है अगर नही आता है तो आप हमारे द्वारा दी गई प्ले स्टोर डाउनलोड लिंक से इसे डाउनलोड कर सकते है।

  • Download होने के बाद आपके मोबाइल के स्क्रीन के नीचे Play Store का ‘Symbol’ आ जायेगा।
  • Symbol पर क्लिक कीजिये, उसके बाद आपको ‘Add A Google Account’ करने को बोलेगा मतलब आपको यह पर अपनी Gmail Id डालना है।
  • अगर आपके पास Gmail ID है तो Existing करे और नही है तो ‘New’ को सिलेक्ट करे।
  • यहाँ पर हम Existing सिलेक्ट करते है फिर हमे वहां पर Gmail ID और Password Enter करके ‘Next’ करना है।
  • अब आपको एक Message दिखाई देगा उसको OK करेंगे और फिर ‘Next’ पर क्लिक करना है।
  • फिर वह आपसे Payment Details पूछेगा उसे Skip करना है।
  • इसके बाद आपको एक Message शो होगा उसे Accept करना है अब आपका Google Play Store ओपन हो जायेगा।

देखा ना आपने कितना आसान था, अब आपको भी प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करें यह अच्छे से समझ में आ गया होगा तथा अब आप दूसरों के फोन में भी प्ले स्टोर ऐप्स डाउनलोड कर देंगे।

Google Play Store Kaise Install Kare

हमने आपको ऊपर दी गयी स्टेप्स के माध्यम से Google Play Store Download Kaise Kare इस बारे में Step By Step बताया है। आप उन स्टेप्स को फॉलो करके अपने मोबाइल में प्ले स्टोर अप्प डाउनलोड एंड इनस्टॉल कर सकते है इसके लिए सबसे पहले फोन के Setting Menu में जाकर Security विकल्प के ‘Unknown Source’ को Enable करे।

प्ले स्टोर अपडेट

क्या आप अपने Play Store को अपडेट करना चाहते है अगर हाँ, तो आप हमारी बताई हुए स्टेप्स को फॉलो करके अपने Play Store और बाकी सभी ऐप्स को Update कर सकते है।

  • सबसे पहले अपने ‘Google Play Store’ को अपने मोबाइल में खोले।
  • वहां पर आपको बायीं और सबसे ऊपर एक Menu दिखाई देगा उस पर Click करना है।
  • क्लिक करने पर आपको ‘My Apps & Games’ आप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको Next Step में ‘Update All’ का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
  • Update All बटन पर क्लिक करने पर आपके सामने ‘App Permission’ का ऑप्शन आयेगा। उस बटन को Tap कर दीजिये।
  • अब आपके App Update होना शुरू हो जायेंगे और उनके Update होने के बाद आप उन ऐप्स का उपयोग कर सकते है।

Conclusion

हाँ तो दोस्तों आपको हमारी पोस्ट Google Play Store Download कैसी लगी जिसमे हमने आपको Google Play Store Kaise Update Kare इस बारे में भी बताया। यदि आपको Play Store Download App Install या Download Karna Hai है तो ऊपर बताई गई आसान स्टेप्स को फॉलो करके प्ले स्टोर डाउनलोडिंग ऐप को अपने एंड्राइड मोबाइल में डाउनलोड व इनस्टॉल कर सकते है। उम्मीद करते है आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा तथा इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले। 

Sunday, July 11, 2021

जानिए खुद का यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं हिंदी में

YouTube Channel Kaise Banaye? जानिए खुद का यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं हिंदी में।



जानिए YouTube Channel Kaise Banaye? और Youtube Channel Banane Ka Tarika बिल्कुल आसान और सरल भाषा में।

क्या आप जानते है, YouTube Channel Kaise Banaye? अगर नही जानते तो आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से Youtube Channel Kaise Banaen से जुड़ी सारी जानकारी विस्तार से बताएँगे वर्तमान समय में दुनिया भर के लोग अपने मनोरंजन के लिए अलग-अलग प्लेटफॉर्म का उपयोग अपनी पसंद की चीजें देखने और सुनने के लिए करते है, जिनमें से एक Famous प्लेटफॉर्म है यूट्यूब। तो आइये जानते हैं की Youtube Par Channel Kaise Banaye (यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं) या खुद का यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं के बारें में पूरी जानकारी। YouTube एक ऐसी वेबसाइट है, जिसे आज हर व्यक्ति जानता है और उसका उपयोग करता है। यूट्यूब पर ज्यादातर लोग वीडियो, मूवीज, ट्रेलर, गाने आदि देखना पसंद करते है, क्योंकि यूट्यूब पर दुनिया के सारे वीडियो उपलब्ध होते है और लगभग सभी भाषा में होते है।

YouTube एक बहुत ही लोकप्रिय वेबसाइट होने के साथ ही दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो शेयरिंग वेबसाइट भी है। यहाँ आपको हर प्रकार के भाषाओं के Videos देखने को मिल जाएँगे। इस साइट का वीडियो कलेक्शन बहुत ही बड़ा है, जिसका अंदाजा लगाना भी बहुत मुश्किल है। लेकिन क्या आपने कभी सोंचा है, कि यूट्यूब पर इतने सारे वीडियोज आते कहाँ से है, तो हम आपको बता दें कि ये सारे Videos आप और हम जैसे लोगों द्वारा ही अपलोड किये जाते है, जिसके लिए आपको यूट्यूब चैनल बनाना होता है तो क्या आप भी जानना चाहते हैं कि Youtube Channel Kaise Banaye in Hindi तो आज हम आपको यह सारी जानकारी बहुत ही आसान और सरल भाषा में समझाएंगे कि Youtube Channel Kaise Banate Hain (यूट्यूब पर अपना चैनल कैसे बनाएं ) और Youtube Channel Banane Ka Tarika तो जानने के लिए हमारी इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरुर पढ़ें।

YouTube Channel Kaise Banaye

YouTube Channel Kaise Banaye

यूट्यूब पर चैनल बनाना बहुत ही Simple है। अगर आप भी चाहते हैं कि मेरा यूट्यूब चैनल हो तो इसके लिए आपको अलग से अकाउंट बनाने की आवश्यकता नहीं होती है। अगर आपके पास अपना गूगल अकाउंट यानि जीमेल आईडी है, तो आप अपने गूगल अकाउंट से ही यूट्यूब पर Sign In कर सकते है और जीमेल आईडी के माध्यम से यूट्यूब पर अपना चैनल बना सकते है। अगर आप गूगल पर Youtube Pe Channel Kaise Banaye से जुड़ी जानकारी खोज रहे है, तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं, हम आपको अपने इस पोस्ट के जरिए Youtube Per Apna Channel Kaise Banaen की पूरी जानकारी देंगे जानने के लिए हमारे साथ बने रहें।

खुद का यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं

आइये जानते हैं Youtube पर अपना चैनल कैसे बनाते हैं? यूट्यूब चैनल बनाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे:

Step 1: Visit Website

सबसे पहले तो आपको अपने कंप्यूटर या laptop के किसी भी ब्राउज़र में YouTube की वेबसाइट www.youtube.com सर्च करके ओपन करना होगा है।

Step 2: Login Account

YouTube Website ओपन हो जाने के बाद, ऊपर राइट साइड में आपको “Sign In” का option दिखेगा उस पर click करके अपने जीमेल अकाउंट की मदद से Login हो जाए।


sign in youtube channel

Step 3: Tap On Your Channel

Login होने के बाद आपको दायीं तरफ में अपने जीमेल अकाउंट पर लगी फोटो दिखाई देगी। आपको उस आइकॉन पर क्लिक कर देना है, जिससे के बाद आपके सामने कई तरह के ऑप्शन आ जाएँगे। आपको वहाँ “My YouTube Channel” या “Your Channel” पर click करना है।


Step 4: Use A Business Or Other Name

माय यूट्यूब चैनल या Your Channel पर क्लिक करने के बाद आपके स एक न्यू पेज Open होगा। जिसमें आपको “Use A Business or Other Name” पर Click करना है।

अब next पेज में available चैनल के विकल्पों में से आपको अपना व्यवसाय या पसंद के अनुसार अपने यूट्यूब चैनल का नाम या केटेगरी को सेलेक्ट करना होगा, जैसे:

  • Product or Brand
  • Company Institution or Organization
  • Arts, Entertainment or Sports
  • Other

Step 5: Set Profile Picture

YouTube Channel Ka Naam और ब्रांड सेट करने के बाद आपको नीचे दिख रहे “Create” बटन पर क्लिक कर देना है, और क्लिक करते ही आपका YouTube Pe Channel बनकर तैयार हो जाएगा।

Step 6: Customize Channel

इसके बाद, यदि आप अपने Page को और ज्यादा Attractive बनाना चाहते है तो “Customize Channel” पर क्लिक करें। इसमें आपको बहुत प्रकार के Options मिल जाएँगे जिसके जरिए आप आपके चैनल को और अधिक Attractive बना सकते है।

Step 7: Add Channel Art

Customize Channel के ऑप्शन का उपयोग करने के बाद अब आप अपने यूट्यूब चैनल की प्रोफाइल पिक्चर सेट कर सकते है। यदि आपको यूट्यूब चैनल पर कवर पिक्चर भी लगाना चाहते है, तो आप इस पेज में “Add Channel Art” के ऑप्शन पर क्लिक करे, जिससे आप Cover Picture लगा पाएँगे।

तो अब आपका YouTube Channel बन कर तैयार है, देखा दोस्तों आपने कितना आसान था यूट्यूब पर चैनल बनाना, अब आप अपने द्वारा बनाए गए वीडियोज को यूट्यूब पर अपलोड कर सकते है। आशा करते हैं कि आपको हमारी इस पोस्ट के जरिए Youtube Kaise Kholte Hain के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो गई होगी।

YouTube Channel Banane ke Fayde

YouTube पर चैनल बनाने से बहुत सारे फायदे होते है, जो की इस प्रकार है:

  • YouTube चैनल पर आप अपने वीडियोस अपलोड कर सकते है।
  • आप अपने YouTube चैनल को google ads से Monitize भी कर सकते है, जिसके द्वारा आप पैसे भी कमा सकते है।
  • YouTube चैनल के माध्यम से आप अपना टैलेंट पूरी दुनिया को दिखा सकते है।
  • YouTube के माध्यम से आप अपने बिज़नेस को भी आगे बड़ा सकते है।

Conclusion

वर्तमान समय में अधिकतर व्यक्ति YouTube के बारे में जानते है और उसका इस्तेमाल भी करते है। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ से आप दुनिया भर के वीडियोज को फ्री में देख सकते है। YouTube लोगों के मनोरंजन के साथ पैसे कमाने का भी एक अच्छा साधन है। अब आपको जानकारी मिल गई होगी कि Youtube Channel Kaise Kholte Hain, Youtube Kaise Banate Hain, Apna Youtube Channel Kaise Banaen, यूट्यूब चैनल कैसे बनाये।

YouTube Channel Se Paise Kaise Kamaye इसके लिए सबसे पहले आपको  के बारे में जानकारी प्राप्त करनी होती है, जो हमने आपको इस Post में बता दी है। यदि आपका यूट्यूब पर चैनल नहीं और आपको Youtube Channel Banana Hai तो ऊपर बताई गयी प्रोसेस को फॉलो करके बना सकते है। पोस्ट पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे, धन्यवाद

Wednesday, January 20, 2021

IGRSUP | स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग (igrsup.gov.in) यूपी सम्पत्ति एवं विवाह पंजीकरण कैसे करें

IGRSUP | स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग (igrsup.gov.in) यूपी सम्पत्ति एवं विवाह पंजीकरण कैसे करें.

यूपी प्रॉपटी पंजीकरण, IGRSUP Portal Registration, यूपी विवाह पंजीकरण ऑनलाइन, स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं की जानकारी इस लेख में दी जाएगी। IGRSUP स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग उत्तर प्रदेश का (igrsup.gov.in/) आधिकारिक पोर्टल है जिसकी की स्थापना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राज्य में सम्पत्ति एवं विवाह पंजीकरण के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत के लिए की गयी है।


इस पोर्टल की सहायता से अब संपत्ति एवं नवविवाहित दम्पत्तियों के लिए विवाह पंजीकरण की प्रक्रिया काफी आसान हो गयी है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हिन्दू विवाह अधिनियम 1995 के अंतर्गत नवविवाहित जोड़ो के लिए विवाह का पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है। इसके माध्यम से प्रदेश सरकार को जनसँख्या के अनुरूप योजनाओ के कार्यान्वयन एवं बजट के निर्धारण में मदद मिलती है। अब आप आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से igrsup.gov.in पर विवाह एवं संपत्ति का पंजीकरण करा सकते हैं।


IGRSUP  स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग @igrsup.gov.in/

आज के समय में पूरा भारत में डिजिटल इंडिया प्रोग्राम को खासी तरजीह दी जा रही है इसी क्रम में प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग द्वारा यूपी सम्पत्ति एवं विवाह पंजीकरण पोर्टल (IGRSUP) की शुरुआत की गयी है। इस ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत के बाद प्रदेश के किसी भी निवासी को भूमि अथवा संपत्ति के रजिस्ट्रेशन के लिए विभागीय दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

इसके साथ ही नव विवाहित दंपत्ति भी इस पोर्टल की सहायता से  हिन्दू विवाह अधिनियम 1995 के अंतर्गत अपने विवाह बंधन को पंजीकृत करा सकेंगी। उत्तर प्रदेश के स्टाम्प एवं पंजीकरण विभाग का यह पोर्टल विभिन्न प्रकार की सेवाएं जैसे: – अचल सम्पति पंजीकरण ,विवाह  पंजीकरण ,भर मुक्त प्रमाण पत्र 12 साला एवं विलेखो प्रमाणित प्रतिलिपि उपलब्ध कराता है।

UP Marriage Registration – यूपी विवाह पंजीकरण

उत्तर प्रदेश स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर UP विवाह पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है। इस वेबसाइट पर आधार आधारित विवाह पंजीकरण प्रक्रिया के द्वारा पूर्व विवाहित दम्पत्तियों के विवाह पंजीकरण की सुविधा प्रदान की जाती है। आप बहुत ही आसानी से आधार आधारित विवाह पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

IGRSUP संपत्ति एवं विवाह पंजीकरण

इसके साथ ही आप आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आधार आधारित विवाह पंजीकरण सत्यापन की प्रक्रिया को भी पूरा कर सकते हैं। कोई भी दूल्हा दुल्हन नेट बैंकिंग के माध्यम से सम्बंधित आवेदन शुल्क का भुगतान करके ऑनलाइन मोड में यूपी विवाह प्रमाण पत्र के लिए आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकता है। इस विवाह सर्टिफिकेट में पति और पत्नी का पूरा विवरण जैसे ,पिता का नाम ,माता का नाम ,शादी की तारीक आदि शामिल किया जाता है।

पहले के समय में विवाहित दंपत्तियों को शादी का प्रमाण पत्र (विवाह प्रमाण पत्र) प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे जिससे समय तथा धन दोनों की हानि होती थी। इस समस्या को देखते हुए प्रदेश के स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के द्वारा विवाह पंजीयन की प्रकिया को पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया गया है। यहा इस लेख में हम आपको ऑनलाइन मोड में आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से विवाह पंजीकरण के चरणों की जानकारी प्रदान करेंगे।

विवाह एवं संपत्ति पंजीकरण के अंतर्गत रजिस्टर्ड मंडलो की संख्या

उत्तर प्रदेश में रेजिस्ट्रीकरण अधिनियम के अंतर्गत रेजिस्ट्रीकरण मंडलो की सूची निम्न प्रकार है जैसे मिर्ज़ापुर ,इलाहबाद ,कानपुर,मेरठ ,वाराणसी, गौतमबुद्ध नगर, लखनऊ ,बरेली ,मुरादाबाद ,सीतापुर ,सहारनपुर ,अलीगढ ,आगरा ,झांसी ,चित्रकूट , ,फैजापुर, देवीपाटन मॉडल ,आजमगढ़ ,गोरखपुर ,बस्ती आदि

विवाह पंजीकरण पोर्टल (IGRSUP) का उद्देश्य

अब प्रदेश का कोई भी नागरिक चाहे वह किसी भी जाति , धर्म , संप्रदाय से सम्बन्ध रखता हो आसानी से ऑनलाइन मोड में घर बैठे संपत्ति एवं विवाह पंजीकरण करा सकता है। इस पोर्टल की शुरुआत के साथ  स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग की सारी सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध होंगी जिससे सुविधाओं का लाभ लेने में पारदर्शिता आएगी।

इस आधार आधारित विवाह पंजीकरण प्रकिया में पहले से विवाहित जोड़ो को भी “विवाह पंजीकरण” प्रमाण पत्र जारी किया जा सकेगा। इसके साथ ही आप अपनी संपत्ति पंजीकरण प्रमाण पत्र भी इस पोर्टल की सहायता से प्राप्त कर सकेंगे। इस विवाह एवं संपत्ति पंजीकरण पोर्टल की शुरुआत से नागरिको के समय एवं धन दोनों की बचत होगी।

निबंधन विभाग स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन पोर्टल की पांच सुविधाएं

उत्तर प्रदेश सरकार का यह पोर्टल मुख्य रूप से सम्प्पति एवं विवाह के पंजीकरण के लिए मुख्य रूप से उपयोग में लाया जाता है। इसके अतिरिक्त यह पोर्टल मुख्य रूप से पांच प्रकार की सुविधाएं प्रदान करता है। यहाँ आपको सभी सुविधाओं की जानकारी प्रदान की गयी है।

  • विवाह पंजीकरण एवं प्रमाण पत्र की सुविधा
  • संपत्ति पंजीकरण एवं प्रमाण पत्र की सुविधा
  • सम्पति की ऑनलाइन खोज की सुविधा
  • विलेखो की प्रामणित प्रति प्राप्त करने की सुविधा
  • संपत्ति के सम्पूर्ण विवरण की जांच की सुविधा

उत्तर प्रदेश में स्टाम्प शुल्क प्रभार

स्टांप ड्यूटी पूरी तरह से एक देय कानूनी कर है और किसी संपत्ति की बिक्री या खरीद के लिए एक प्रमाण के रूप में कार्य करता है। उत्तर प्रदेश में विभिन्न लेनदेन के स्टाम्प शुल्क की दरें यहाँ हैं-

S.No.Type of DeedStamp Duty Charges
1.Sale Deed7%
2.Gift DeedRs. 60 to Rs.125
3.Lease DeedRs. 200
4.WillRs. 200
5.General Power of AttorneyRs. 10 to Rs. 100
6.Special Power of AttorneyRs. 100
7.ConveyanceRs. 60 to Rs. 125
8.Notarial ActRs. 10
9.AffidavitRs. 10
10.AgreementRs. 10
11.AdoptionRs. 100
12.DivorceRs. 50
13.BondRs. 200

उत्तर प्रदेश में पंजीकरण अधिनियम के तहत बोर्ड की सूची

पंजीकरण बोर्ड की सूची उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पंजीकरण अधिनियम के तहत प्रदान की गई है, जिसकी जानकारी हम आपको नीचे दे रहे हैं-

  • लखनऊ
  • बरेली
  • मुरादाबाद
  • आगरा
  • झांसी
  • सहारनपुर
  • चित्रकूट
  • गोरखपुर
  • कालोनी
  • आजमगढ़
  • देवकी छत मॉडल
  • फैजपुर
  • गौतमबुद्धनगरवाराणसी
  • कानपुर
  • मेरठ
  • प्रयागराज
  • मिर्जापुर

संपत्ति पंजीकरण – पात्रता मानदंड एवं आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए |
  • सम्पति को बेचने और खरीदने वाले लाभार्थी के पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • गवाहों के पहचान पत्र
  • आवेदन पत्र की प्रति
  • भूमि/जमीन/संपत्ति के कागज़ात
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र

संपत्ति पंजीकरण के लिए आवेदन | IGRSUP | स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग

वह सभी आवेदक जो संपत्ति का पंजीकरण कराना चाहते हैं वह वेध दस्तावेजों की उपलब्धता की स्थिति में नीचे दिए गए चरणों का पालन करके संपत्ति पंजीकरण प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट का होमपेज कुछ इस तरह दिखाई देगा।
IGRSUP
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको संपत्ति पंजीकरण सेक्शन में “आवेदन करे” विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। यहाँ आपको नवीन आवेदन के विकल्प पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपके वेबसाइट में लॉगिन करने के लिए लेखपत्र पंजीकरण-नवीन आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
  • आपको इस आवेदन फॉर्म में जनपद, तहसील, मोबाइल नंबर तथा पासवर्ड का चयन करके “प्रवेश करे” पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर संपत्ति पंजीकरण आवेदन फॉर्म खुल जायेगा। यहाँ आपको सभी पूछी गयी जानकारिया दर्ज करके “आगे बढे” विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अपने द्वारा आवेदन फॉर्म में दर्ज सभी जानकारियों की जांच के बाद आप “सुरक्षित करे” पर क्लिक कर दे। आपके आवेदन फॉर्म के सफलतापूर्वक सुरक्षित होने की स्थिति में आपको आवदेन क्रमांक प्राप्त होगा।

आपको सलाह दी जाती है की आप इस आवेदन क्रमांक को अपने पास सुरक्षित रख ले। इसके सहायता से आप अपने सम्पति के विवरण एवं आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश सम्पति पंजीकरण हेतु अपॉइटमेंट कैसे ले?

उत्तर प्रदेश के जिन नागरिको ने सम्पति पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है वह ऑनलाइन सम्पति पंजीकरण अपॉइटमेंट लेने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करे।

  • सबसे पहले आपको स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट (www.igrsup.gov.in/) पर जाना होगा। वेबसाइट के होमपेज पर आपको संपत्ति पंजीकरण सेक्शन में “सम्पति पंजीकरण अपॉइटमेंट” विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद अपने आवेदन क्रमांक और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन कर ले | वेबसाइट में सफल लॉगिन के बाद सभी ज़रूरी जानकारियों को चुने और सुविधानुसार अपॉइटमेंट प्राप्त करे |

उत्तर प्रदेश संपत्ति की खोज कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, उत्तर प्रदेश कीआधिकारिक वेबसाइट (www.igrsup.gov.in/) पर जाना होगा। वेबसाइट के होमपेज पर संपत्ति पंजीकरण सेक्शन में “संपत्ति खोजे” विकल्प पर क्लिक कर दे।
IGRSUP

  • इसके बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जायेगा। यहाँ आपको अपनी सुविधा के अनुसार किसी एक विकल्प का चयन करना है।
  • अब आप फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को भरकर “विवरण देंखे” बटन पर क्लिक कर दे।

उत्तर प्रदेश ऑनलाइन हिन्दू विवाह आवेदन पत्र भरने हेतु दिशा-निर्देश

  • Online Marriage Registration फॉर्म हिंदी तथा इंग्लिश दोनों भाषाओ में भरा जाना अनिवार्य है।
  • Hindu Marriage Registration फॉर्म हिंदी में भरने के लिए आप संरचना हिंदी टांकड़ टूल {Extension} या गूगल इंडिक टूल अथवा किसी अन्य यूनीकोड इनेबिल्ड हिन्दी टाइपिंग टूल का भी इस्तेमाल कर सकते है।
  • विवाहित दंपत्ति में से किसी एक का भारत का स्थायी निवासी होना  अन्यथा आप विवाह पंजीकरण नहीं करा सकते।
  • Official Website में Sign Up करते समय पासवर्ड 08 डिजिट एवं अधिकतम 12 का रखे।
  • UP Marriage Registration Form के भरने के बाद आपको सभी पक्षकारों व् हसिया गवाहों के पहचान पत्र तथा निवास के मूल प्रपत्रों के साथ सम्बंधित उपनिबंधक के समक्ष प्रस्तुत करना होगा।
  • अपने द्वारा दर्ज किये गए पासवर्ड को आप भविष्य में उपयोग हेतु संभल कर रखे।
  • आवेदन पत्र भरने के लिए आपका नवीन छायाचित्र 40 KB से कम साइज का JPG फॉर्मेट में होना चाहिए।
  • विवाह पंजीकरण फॉर्म को भरते समय अपने फॉर्म को सावधानी से भरे तथा त्रुटि की सम्भावना न छोड़े। आप पुनः अवलोकन में जाकर भी अपने फॉर्म की जाँच कर सकते है।
  • निवास प्रमाण पत्र के रूप में वही दस्तावेज अपलोड करें जिसमें आपका निवास प्रमाण पत्र में उल्लेख किया गया है।
  • सभी प्रमाण पत्रों जैसे :- पहचान प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र का PDF फॉरमेट में (अधिकतम 1 MB) साइज का होना अनिवार्य है।

विवाह पंजीकरण – पात्रता मानदंड एवं आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक का उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।
  • पहचान को प्रमाणित करने के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड अथवा ड्राइविंग लाइसेंस
  • निवास प्रमाण पत्र के रूप में टेलीफोन अथवा बिजली का बिल
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • दंपत्ति का संयुक्त फोटो
  • आयु का प्रमाण पत्र
  • पति-पत्नी का अलग-अलग विवाह हलफनामा

विवाह प्रमाण पत्र आवेदन शुल्क

उत्तर प्रदेश में शादी के पंजीकरण के लिए लागू किया गया शुल्क निम्न प्रकार दिया गया है-

S.Noसेवाएंशुल्क
1विवाह के पंजीकरण के महीने के भीतर10 रुपये
2विवाह के 30 दिनों के बाद विवाह पंजीकरण20

विवाह पंजीकरण के लिए आवेदन | IGRSUP | स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग

यदि आपने हिन्दू विवाह पंजीकरण आवश्यक दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ लिया है तो आप नीचे बताये गए चरणों का पालन कर आसानी से (igrsup.gov.in/) आधिकारिक वेबसाइट पर विवाह पंजीकरण आवेदन भर सकते है।

  • सबसे पहले आपको स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, उत्तर प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
IGRSUP
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको विवाह पंजीकरण सेक्शन में “आवेदन करे” विकल्प पर क्लिक करना है।
IGRSUP
  • इसके बाद आपसे आधार आधारित विवरण यू० आई० डी० ए० आई० के आधार पर आधार कार्ड का विवाह पंजीकरण मे उपयोग करने हेतु अपकी अनुमति मांगी जाएगी। आपको यहाँ “हां” पर क्लिक कर देना है।
  • अगले चरण में आपसे वेबसाइट पर लॉगिन करने के लिए कहा जायेगा। आप नाम ,जनपद ,तहसील तथा मोबाइल नंबर की जानकारी के द्वारा आधिकारिक वेबसाइट में Login कर सकते है।
IGRSUP
  • विवाह पंजीकरण आधिकारिक वेबसाइट में लॉगिन करने के बाद आधार कार्ड धारक “आवेदन आधार-आधारित” पर क्लिक करें और जिनके पास आधार कार्ड नहीं है वह “आवेदन कार्यालय आधारित” लिंक पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपके सामने “यूपी ऑनलाइन विवाह पंजीकरण फॉर्म” खुल जायेगा यहाँ आपको अपनी सभी सम्बंधित जानकारी तथा सभी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
IGRSUP

अपने आवेदन पत्र में दर्ज जानकारी के स्वयं अवलोकन के पश्चात् आप “सुरक्षित करे” पर क्लिक कर दे। इस प्रकार आपकी यूपी विवाह पंजीकरण प्रक़िया पूरी हो जाएगी।

स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग (IGRSUP) विवाह पंजीकरण का सत्यापन

वह सभी इच्छुक वयक्ति जो अपने विवाह पंजीकरण का सत्यापन करना चाहते हैं उन्हें दिए गए चरणों को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपको स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट (www.igrsup.gov.in/) पर जाना होगा। 
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको विवाह पंजीकरण सेक्शन में “आधार आधारित विवाह पंजीकरण सत्यापन” विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा यहाँ आपको प्रमाण पत्र क्रमांक, आवेदन संख्या तथा विवाह का दिनांक दर्ज करके “देंखे” बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको आपकी कम्प्यूटर और मोबाइल स्क्रीन पर आपके विवाह पंजीकरण आवेदन की स्थिति दिखाई देगी।

यूपी विवाह प्रमाण पत्र को डाउनलोड करे

  • सबसे पहले आपको IGRSUP की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “विवाह पंजीकरण” के सेक्शन से “विवाह पंजीकरण” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने लॉगिन फॉर्म खुल जायेगा।
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारी का विवरण जैसे: – प्रमाणपत्र क्रमांक संख्या या आवेदन संख्या, विवाह का दिनांक, कैप्चा कोड आदि दर्ज करके “देखें” के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने विवाह प्रमाणपत्र प्रदर्शित हो जायेगा। अब आप इस विवाह प्रमाणपत्र को डाउनलोड कर सकते हैं।

स्टैंप वापसी के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको स्टाम्प एव रजिस्ट्रेशन विभाग, उत्तर प्रदेश  की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको स्टैंप वापसी हेतु आवेदन के लिंक पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
Stamp Vapsi
  • इस पेज पर आपको नवीन आवेदन की स्थिति में नवीन आवेदन के लिंक पर क्लिक करना होगा। यदि आप पहले ही आवेदन कर चुके है तब प्रयोक्ता लॉगइन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने का नया पेज खुल जायेगा। यहां आपको सभी पूछी गयी जानकारियों को ध्यान से भरना होगा।
  • सभी जानकारियों को भरने के बाद आप सबमिट कर दे, इस प्रकार आप स्टैंप वापसी के लिए आवेदन कर पाएंगे।

संपत्ति का विवरण देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको स्टाम्प एव रजिस्ट्रेशन विभाग, उत्तर प्रदेश  की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको संपत्ति विवरण के लिंक पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  • अब दो विकल्प आपको दिखाई देंगे Rural Properties और Urban Properties, सही विकल्प का चुनाव कीजिये।
Property Details
  • अब एक नया फॉर्म खुल जायेगा, इस फॉर्म में मांगी गयी जानकारी भरे और फिर सबमिट के बटन को दबाये|
  • सबमिट पर क्लिक करते ही संपत्ति का विवरण आपकी स्क्रीन पर होगा| स्टाम्प वापसी के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

पंजीकृत लेख पत्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको स्टाम्प एव रजिस्ट्रेशन विभाग, उत्तर प्रदेश  की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको पंजीकृत लेखपत्र प्रमाणपत्र का आवेदन के लिंक पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
पंजीकृत लेख पत्र प्रमाण पत्र
  • अब एक नया फॉर्म खुल जायेगा इस फॉर्म में मांगी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरे|
  • अब कॅप्टचा कोड भरे और प्रवेश करे के विकल्प पर क्लिक करे| पंजीकृत लेखपत्र प्रमाणपत्र के आवेदन पूरी हो जाएगी|

विलेखो की प्रमाणित प्रतिलिपि के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको स्टाम्प एव रजिस्ट्रेशन विभाग, उत्तर प्रदेश  की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको विलेखों की प्रमाणित प्रतिलिपि भाग में आवेदन करे  के लिंक पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
विलेखो की प्रमाणित प्रतिलिपि
  • इस पेज पर नवीन आवेदन प्रपत्र भरें के विकल्प का चयन करे और आवेदन फॉर्म आपकी स्क्रीन पर होगा।
  • फॉर्म में आवेदनकर्ता का विवरण, रजिस्ट्रीकरण कार्यालय का विवरण, लेखपत्र का विवरण भरे और भरी गयी जानकारी का पूर्वावलोकन देखे|
  • इसके बाद आवेदन पत्र जमा करने से पहले एक बार सुरक्षित करें के विकल्प का चयन करे और आपकी आवेदन प्रकिया पूरी हो जाएगी।

भार मुक्त प्रमाण पत्र/बारह साला के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको स्टाम्प एव रजिस्ट्रेशन विभाग, उत्तर प्रदेश  की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको भारमुक्त प्रमाणपत्र /बारह साला भाग में आवेदन करे के लिंक पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  • अब नवीन आवेदन प्रपत्र भरें के विकल्प का चयन करे और आवेदन फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा।
विलेखो की प्रमाणित प्रतिलिपि
  • फॉर्म में आवेदनकर्ता का विवरण, सम्पत्ति का विवरण भरे और भरी गयी जानकारी पूर्वावलोकन में जाकर देखे।
  • इसके बाद आवेदन पत्र जमा कराकर भार मुक्त प्रमाण पत्र/बारह साला के लिए अपनी आवेदन  प्रकिया पूरी करे।

भार मुक्त प्रमाण पत्र/ बारह साला सत्यापन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको स्टाम्प एव रजिस्ट्रेशन विभाग, उत्तर प्रदेश  की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको भारमुक्त प्रमाणपत्र /बारह साला भाग में  प्रमाण पत्र प्राप्ति/सत्यापन करें के लिंक पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा।
भारमुक्त प्रमाण पत्र सत्यापन
  • इस फॉर्म में आवेदन संख्या और आवेदन करने का दिनांक भरे|
  • कॅप्टचा कोड बॉक्स में कॅप्टचा कोड ध्यानपूर्वक डालें और  प्रमाण पत्र प्राप्ति/सत्यापन देखे का विकल्प दबाये। 

समस्या/सुझाव दर्ज करने की प्रकिया

  • सबसे पहले आपको स्टाम्प एव रजिस्ट्रेशन विभाग, उत्तर प्रदेश  की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको सुझाव/समस्या के लिंक पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा।
Grievance Registration
  • इस फॉर्म में मांगी गयी जानकारी के साथ अपनी समस्या/सुझाव डाले|
  • कॅप्टचा कोड बॉक्स में कॅप्टचा कोड ध्यानपूर्वक डालें और  सुरक्षित करे  का विकल्प दबाये| 
  • अपनी समस्या का उत्तर देखने के लिए सुझाव/समस्या का उत्तर के निचे दिए बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर और कॅप्टचा कोड भरे और खोजे का विकल्प चुने|

लेख पत्रों पर देय स्टाम्प शुल्क की विवरण तालिका देखे

  • सबसे पहले आपको स्टाम्प एव रजिस्ट्रेशन विभाग, उत्तर प्रदेश  की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको सम्पत्ति पंजीकरण भाग में  लेखपत्रों पर देय स्टाम्प शुल्क की विवरण तालिका के लिंक पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक नयी PDF खुल जाएगी।
  • इस पीडीऍफ़ में आपको लेख पत्रों पर देय स्टाम्प शुल्क की विवरण तालिका मिलेगी।

ग्रेवांस दर्ज करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट के होमपेज खुल जायेगा। वेबसाइट के होमपेज पर आपको सुझाव/समस्या के लिंक पर क्लिक कर देना है।
Grievance
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जायेगा। इस पेज पर आपको पूछी गयी जानकारी जैसे: – जनपद का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, विषय सूची तथा ग्रेवांस जानकारी आदि को दर्ज कर देना है।
  • सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद आप सुरक्षित करे बटन पर क्लिक दे। इस प्रकार आप ऑनलाइन ग्रेवांस दर्ज कर पाएंगे। 

सम्पर्क विवरण

  • सबसे पहले आपको स्टाम्प एव रजिस्ट्रेशन विभाग, उत्तर प्रदेश  की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको संपर्क करे के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
Contact Us
  • आपके द्वारा इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जायेगा, इस पेज पर आप सभी संपर्क विवरण देख सकते हैं।

Helpline Number

यदि संपत्ति और विवाह पंजीकरण, खोज संपत्ति, नई नियुक्ति के बारे में कोई प्रश्न है तो नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें-


क्रम सं.
पदनामस्थानदूरभाष संख्या
1पंजीकरण महानिदेशक स्टाम्प उत्तर प्रदेश के महानिरीक्षकमुख्यालय इलाहाबाद, राजस्व परिषद भवन, सिविल लाइन्स इलाहाबादफोन–0532–2623667
फैक्स–0532–2622858
शिविर कार्यालय, लखनऊ, विश्वास कामर्शियल काम्प्लेक्स,विश्वास खण्ड–3, गोमती नगर, लखनऊफोन–0522–2308697
फैक्स–0522–2308697
2अतिरिक्त महानिरीक्षक पंजीकरण (प्रशासन)मुख्यालय इलाहाबादफोन–0532-2623717
फैक्स–0532-2424283
3अतिरिक्त महानिरीक्षक पंजीकरण (विभागीय)मुख्यालय इलाहाबादफोन-0532-2623717
4अतिरिक्त महानिरीक्षक का पंजीकरणशिविर कार्यालय, लखनऊफोन-0522-2308587
5अतिरिक्त महानिरीक्षक पंजीकरण (विभागीय)पश्चिमी क्षेत्र गाजियाबाद, कलेक्ट्रेट परिसर गाजियाबादफोन-120-28220844
फैक्स-0120-2820259
6उप महानिरीक्षक पंजीकरणमुख्यालय इलाहाबादफोन-0532-242788
7उप महानिरीक्षक पंजीकरणशिविर कार्यालय, लखनऊफोन–0522-230871
हम उम्मीद करते हैं की आपको संपत्ति एवं विवाह पंजीकरण (IGRSUP) से सम्बंधित जानकारी जरूर लाभदायक लगी होंगी। इस लेख में हमने आपके द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश की है।

यदि अभी भी आपके पास ऊपर दी गयी किसी भी प्रक्रिया से सम्बंधित सवाल है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। इसके साथ ही आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क भी कर सकते हैं।